जयपुर के क्षेत्रीय वन संरक्षक एवं वन रक्षक 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़े

Jaipur regional forest conservator and forest guard caught taking bribe of Rs 50 thousand

ACB, ACB Jaipur, Jaipur regional forest, forest conservator, forest guard

Jaipur regional forest conservator and forest guard caught taking bribe of Rs 50 thousand

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर अजमेर इकाई ने ब्यावर के क्षेत्रीय वन अधिकारी व वनरक्षक को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एसीबी अजमेर इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी।

आरोपी क्षेत्रीय वन अधिकारी, ब्यावर नितिन शर्मा एवं वन रक्षक नरसी राइका परिवादी से उसकी काेयले की गाड़ी काे छोड़ने की बकाया राशि मांगकर परेशान कर रहे थे। इस पर एसीबी अजमेर के उप महानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के सुपरविजन में एसीबी अजमेर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कर पुलिस निरीक्षक दीनदयाल वैष्णव ने ट्रेप की कार्यवाही करते हुए आराेपी नितिन शर्मा एवं नरसी राईका काे रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

उल्लेखनीय है कि आराेपियों ने शिकायत से पूर्व ही काेयले की गाड़ी छाेड़ते समय परिवादी से 85 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे।

Tags : Jaipur, ACB,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version