एलियांस हैकथॉन 24 : एआई इनोवेशन के लिए इनोवेटिव आइडिया

Innovative Ideas for AI Innovation In Aleans Hackathon 2024

Aleans Hackathon 24, Aleans Hackathon, Hackathon, एलियांस हैकथॉन 24,

Innovative Ideas for AI Innovation In Aleans Hackathon 2024

जयपुर। आर्टिफिशल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग इन्नोवेशंस को डेडिकेटेड 24 घंटे का एक अभूतपूर्व कार्यक्रम, एलियांस हैकथॉन 24। हैकथॉन के दूसरे संस्करण का आयोजन 26 जुलाई 2024 सुबह 11 बजे से जयपुर में राजापार्क स्थित, एलिया आई टी सॉल्यूशंस डेवलपमेंट सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। इसकी जानकारी आज एलिया आई टी सॉल्यूशंस की सीईओ मेघा भाटिया ने दी।

उन्होंने आगे कहा कि कार्यक्रम की मुख्य विशेषताओं नॉन-स्टॉप डेवलपमेंट, ग्लोबल पार्टिसिपेशन, क्लाउड डिप्लॉयमेंट और कॉम्प्रिहेंसिव एक्टिविटी शामिली हैं। हैकथॉन का लक्ष्य है दुनिया भर केे 50 से अधिक एआई एक्सपर्ट को एक साथ एक यूनीक प्लेटफार्म पर लाना, जिससे वो कोलैबोरेशन, क्रिएटिविटी और टेक्नोलॉजी की उन्नति के लिए प्रयास कर सके। एलिया आईटी सॉल्यूशंस प्रतिबद्ध है एआई और मशीन लर्निंग के फील्ड में इनोवेशन और एक्सीलेंस को बढ़ावा देने के लिए।

एलियाआईटी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक आशुतोष भाटिया ने कहा, “हम एलियांस हैकाथॉन 24 की मेजबानी करने और एआई के कुछ सबसे प्रतिभाशाली ब्रेन्स को एक साथ लाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। यह कार्यक्रम एआई तकनीक को आगे बढ़ाने और इनोवेटर्स को आगे बढ़ने के लिए एक मंच प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। हम इस कार्यक्रम से निकलने वाले अभिनव समाधानों को देखने के लिए उत्सुक हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि भाग लेने वाली विभिन्न टीमों को अमेरिका और रोमानिया के इंटरप्रेनुएरस द्वारा मेंटर किया जायेगा।

Exit mobile version