कानपुर सेंट्रल-असारवा-कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन

Indian Railways runs Weekly Special Train for Kanpur Central station and Asarwa Kolkata

Indian Railways, Weekly Special Train, Kanpur Central, Asarwa Kolkata

Indian Railways runs Weekly Special Train for Kanpur Central station and Asarwa Kolkata

जयपुर। भारतीय रेलवे द्वारा आगामी दुर्गा पूजा, दिवाली एवं छठ पर्व पर अतिरिक्त यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा को मध्यनजर कानपुर सेंट्रल-असारवा-कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 01905, कानपुर सेंट्रल-असारवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 22.09.25 से 03.11.25 तक (07 ट्रिप) कानपुर सेंट्रल से प्रत्येक सोमवार को 08.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 05.45 बजे असारवा पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 01906, असारवा-कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.09.25 से 04.11.25 तक (07 ट्रिप) असारवा से प्रत्येक मंगलवार को 09.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.00 बजे कानपुर सेंट्रल पहुँचेगी।

स्पेशल रेलसेवा समय-सारणी

स्पेशल रेलसेवा समय-सारणी

इस रेलसेवा में 01 सैकण्ड एसी, 02 थर्ड एसी, 04 द्वितीय शयनयान, 08 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित 21 डिब्बे होगे।

Exit mobile version