होली पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन

Indian Railway will be Special Train Run on Holi Festival 2025

Indian Railway, Holi , Special Train on Holi, Holi Festival 2025 ,

Indian Railway will be Special Train Run on Holi Festival 2025

जयपुर। होली फेस्टीवल पर यात्रियों की सुविधा को मध्यनजर रखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन इंडियन रेलवे की और से किया जा रहा है। जिसमें जोधपुर-गोरखपुर-जोधपुर व बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल भी शामिल है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि होली पर्व को ध्यान में रखते हुए रेलवे की और से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

जोधपुर-गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल 04829/04830 

होली पर्व के मध्यनजर गाडी संख्या 04829, जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल 06.03.25 से 27.03.25 तक (04 ट्रिप) जोधपुर से प्रत्येक गुरूवार को 16.15 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 20.50 बजे गोरखपुर पहुॅचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04830, गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल 07.03.25 से 28.03.25 तक (04 ट्रिप) गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को 23.25 बजे रवाना होकर रविवार को 03.00 बजे जोधपुर पहुॅचेगी।

जोधपुर-गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल का इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

जोधपुर-गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल इस दौरान मेडता रोड, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, महेन्द्रगढ, रेवाडी, गुडगॉव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ,  अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, मनकापुर जं., बस्ती व खलीलाबाद स्टेशनो पर ठहराव करेगी।
इस गाड़ी में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 06 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 18 डिब्बें होगें।

 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल 04713/04714

होली पर्व को ध्यान में रखते हुए बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल 04713/04714 का संचालन किया जा रहा है। गाडी संख्या 04713, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल रेलसेवा 06.03.25 से 27.03.25 तक (04 ट्रिप) बीकानेर से प्रत्येक गुरूवार को 15.00 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 13.40 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 04714, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा 07.03.25 से 28.03.25 तक (04 ट्रिप) बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक शुक्रवार  को 16.00 बजे रवाना होकर शनिवार को 14.30 बजे बीकानेर पहुॅचेगी।

बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल का इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

यह रेलसेवा मार्ग में नोखा, नागौर, मेडता रोड, जोधपुर, लूनी, समदडी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड भीनवाल, रानीवाडा, भीलडी, महेसाना, साबरमती, नडियाद जं., आणंद, वडोदरा, उधना, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 05 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 21 डिब्बे होगे।
Exit mobile version