हिसार- बरौनी-हिसार स्पेशल ट्रेन का संचालन

Indian Railway Starts Hisar-Barauni-Hisar special train

Indian Railway , Jhinjhak Railway station, sirathu Railway station,

Prayagraj Bikaner Express Trains will stop at Jhinjhak and sirathu Railway station

जयपुर। रेलवे द्वारा छठ पूजा हेतु यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियो की सुविधा हेतु हिसार-बरौनी-हिसार स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04719, हिसार-बरौनी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.11.24 को हिसार से मंगलवार को 22.15 बजे रवाना होकर गुरूवार को 03.15 बजे बरौनी पहुॅचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 04720, बरौनी- हिसार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.11.24 को बरौनी से शुक्रवार को 14.00 बजे रवाना होकर शनिवार को 19.30 बजे हिसार पहुॅचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में हांसी, भिवानी सिटी, कलानौर कलां, रोहतक, बहादुरगढ, शकूरबस्ती, दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ, हाथरस, टूण्डला, इटावा, कानपुर सेट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां, दानापुर, पाटलीपुत्र व हाजीपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 02 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 04 द्वितीय साधारण व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 19 डिब्बे होगे।

 

Exit mobile version