रेलवे ने खाटू श्याम भक्तों के लिए शुरु की स्पेशल ट्रेन

Indian Railway Run Special Trains For Khatu Shyam Baba Darshan

Indian Railway, Special Trains, Khatu Shyam Baba, Khatu Shyam Baba Darshan, Train for Khatu Shyam Baba Darshan, Khatu Shyam

Indian Railway Run Special Trains For Khatu Shyam Baba Darshan

जयपुर। रेलवे ने खाटू श्याम बाबा के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को मध्यनजर रखते हुए स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें 2 अगस्त 2025 से 17 अगस्त 2025 तक संचालित होंगी। इसकी जानकारी रेलवे ने जारी की है।

रेलवे से मिली जानकारी अनुसार खाटू श्याम जी में श्रद्धालुओं व यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाडी-रींगस- रेवाडी एवं जयपुर-भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

रेवाडी-रींगस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

1.गाडी संख्या 09633, रेवाडी-रींगस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 01, 02, 04, 08, 09, 14, 15 व 16 अगस्त को (08 ट्रिप) रेवाड़ी से 22.50 बजे रवाना होकर 01.35 बजे रींगस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09634, रींगस-रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02, 03, 05, 09, 10, 15, 16 व 17 अगस्त को (08 ट्रिप) रींगस से 02.20 बजे रवाना होकर 05.20 बजे रेवाड़ी पहुॅचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

यह रेलसेवा मार्ग में अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में डेमू रैक के 16 डिब्बे होंगे।

जयपुर-भिवानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

2. गाडी संख्या 09733, जयपुर-भिवानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 02, 03, 05, 09, 10, 15, 16 व 17 अगस्त को (08 ट्रिप) जयपुर से 07.00 बजे रवाना होकर 14.20 बजे भिवानी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09734, भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 02, 03, 05, 09, 10, 15, 16 व 17 को (08 ट्रिप) भिवानी से 16.05 बजे रवाना होकर 23.25 बजे जयपुर पहुॅचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

यह रेलसेवा मार्ग में ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाडली व चरखी दादरी स्टेशनो पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 09 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 11 डिब्बे होगे।

Exit mobile version