दुर्गा पूजा, दिवाली एवं छठ पर्व पर जोधपुर-मऊ व गोरखपुर के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

Indian Railway Run Jodhpur Mau Gorkhpur Special Train on Chhath and Diwali Festival 2025

Indian Railways, Special Trains forChhath Diwali 2025, Special Trains for Chhath 2025, Festival 2025, Festival 2025, Diwali 2025, Jodhpur Mau Gorkhpur Special Train

Indian Railway Run Jodhpur Mau Gorkhpur Special Train on Chhath and Diwali Festival 2025

जयपुर। रेलवे ने दुर्गा पूजा, दिवाली एवं छठ पर्व पर यात्रियों की भारी भीड़ के चलते जोधपुर-मऊ-जोधपुर व जोधपुर-गोरखपुर-जोधपुर स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन से आमजन को यात्रा के दौरान सफर सुविधाजनक बनेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार रेलवे द्वारा दुर्गा पूजा, दिवाली एवं छठ पर्व पर अतिरिक्त यातायात को देखते हुए यात्रियो की सुविधा के लिए जोधपुर-मऊ जोधपुर व जोधपुर-गोरखपुर-जोधपुर स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है।

1. 04823/04824, जोधपुर-मऊ-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन

गाडी संख्या 04823, जोधपुर-मऊ साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 28.09.25 से 30.11.25 तक (10 ट्रिप) जोधपुर से रविवार को 17.30 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 23.00 बजे आगमन व 23.10 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 23.20 बजे मऊ पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 04824, मऊ-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 30.09.25 से 02.12.25 तक (10 ट्रिप) मऊ से प्रत्येक मंगलवार को 04.00 बजे रवाना होकर बुधवार को जयपुर स्टेशन पर 02.50 बजे आगमन व 03.00 बजे प्रस्थान कर जोधपुर स्टेशन पर 08.55 बजे पहुँचेगी।

जोधपुर-मऊ-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन समय-सारणी

जोधपुर-मऊ-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन समय-सारणी

ट्रेन में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित 20 डिब्बे होगे।

2. 04829/04830, जोधपुर-गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन गाडी संख्या 04829, जोधपुर-गोरखपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 02.10.25 से 27. 11.25 तक (09 ट्रिप) जोधुपर से प्रत्येक गुरूवार को 16.15 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 20.50 बजे गोरखपुर पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 04830, गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 03.10.25 से 28.11.25 तक (09 ट्रिप) गोरखपुर से प्रत्येक शुक्रवार को 23.25 बजे रवाना होकर रविवार को 03.00 बजे जोधपुर पहुँचेगी।

स्पेशल रेलसेवा समय-सारणी निम्नानुसार

स्पेशल रेलसेवा समय-सारणी

इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी व
02 गार्ड डिब्बो सहित 18 डिब्बे होगे।

Exit mobile version