फुलेरा-गोविन्दी मारवाड़ स्टेशनों के बीच एवं फुलेरा यार्ड में दोहरीकरण कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित, जाने ट्रेनों की सूची

Indian Railway Many Train Routes Diverted And Cancelled in Rajasthan

Indian Railway, IRCTC, Rajasthan News, Railway news, JODHPUR, Train Cancelled, Train Cancelled list, Rajasthan Train Cancelled list, Rajasthan latest news, Railway latest news, Train Cancelled Update,राजस्थान समाचार, रेलवे समाचार, जोधपुर, ट्रेन रद्द, ट्रेन रद्द सूची, राजस्थान ट्रेन रद्द सूची, राजस्थान नवीनतम समाचार, रेलवे नवीनतम समाचार, ट्रेन रद्द अपडेट

Indian Railway Many Train Routes Diverted And Cancelled in Rajasthan

जयपुर। राजस्थान के जोधपुर मण्डल पर फुलेरा-डेगाना रेलखण्ड के मध्य स्थित फुलेरा-गोविन्दी मारवाड स्टेशनों के मध्य एवं फुलेरा यार्ड में दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।

फुलेरा-डेगाना रेलखण्ड पर रद्द रेल सेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 09617, रेवाडी-रोहतक रेलसेवा दिनांक 27.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 09618, रोहतक-रेवाडी रेलसेवा दिनांक 28.12.23 को (01 ट्रिप) रद्द रहेगी।
3 . गाडी संख्या 19613, अजमेर-अमृतसर रेलसेवा दिनांक 25.12.23 व 27.12.23 को (02 ट्रिप) रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 19612, अमृतसर- अजमेर रेलसेवा दिनांक 26.12.23 व 28.12.23 को (02 ट्रिप) रद्द रहेगी।

आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1 . गाडी संख्या 19333, इंदौर-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 23.12.23 को (01 ट्रिप) इंदौर से प्रस्थान करेगी वह अजमेर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
2 . गाडी संख्या 19334, बीकानेर-इंदौर रेलसेवा दिनांक 24.12.23 को (01 ट्रिप) बीकानेर के स्थान पर अजमेर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 19719, जयपुर-सूरतगढ रेलसेवा दिनांक 21.12.23 से 28.12.23 तक (08 ट्रिप) जयपुर के स्थान पर बीकानेर से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-बीकानेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 19720, सूरतगढ-जयपुर रेलसेवा दिनांक 20.12.23 से 27.12.23 तक (08 ट्रिप) सूरतगढ से प्रस्थान करेगी वह बीकानेर तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा बीकानेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी

यह भी पढ़ें : Hotstar : ऐसे करें हॉटस्टार डाउनलोड कैसे करें, How to download Hotstar app

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1.गाडी संख्या 12467, जैसलमेर-जयपुर रेलसेवा दिनांक 12.12.23 से 28.12.23 तक (17 ट्रिप)  जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू- सीकर-जयपुर होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 12468, जयपुर- जैसलमेर रेलसेवा दिनांक 12.12.23 से 28.12.23 तक (17 ट्रिप)  जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-सीकर-चूरू-बीकानेर होकर संचालित होगी।
3. गाडी संख्या 12495, बीकानेर-कोलकाता रेलसेवा दिनांक 14.12.23 व 21.12.23 (02 ट्रिप)  बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-सीकर- जयपुर होकर संचालित होगी।
4. गाडी संख्या 12496, कोलकाता-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 15.12.23 व 22.12.23 को (02 ट्रिप)  कोलकाता से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-सीकर-चूरू- बीकानेर होकर संचालित होगी।गाडी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 26.12.23 को (01 ट्रिप)  बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग मारवाड़ जं.-जोधपुर-डेगाना- रतनगढ-सादुलपुर होकर संचालित होगी।
5. गाडी संख्या 15633, बीकानेर- गुवाहाटी रेलसेवा दिनांक 27.12.23 को (01 ट्रिप)  बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-जयपुर होकर संचालित होगी।
6. गाडी संख्या 15634, गुवाहाटी-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 23.12.23 को (01 ट्रिप)  गुवाहाटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-सीकर-चूरू -बीकानेर होकर संचालित होगी।
7.गाडी संख्या 20471, बीकानेर-पुरी रेलसेवा दिनांक 24.12.23 को (01 ट्रिप)  बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-जयपुर होकर संचालित होगी।
8. गाडी संख्या 20487, बाडमेर-दिल्ली रेलसेवा दिनांक 25.12.23 को (01 ट्रिप)  बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग डेगाना-रतनगढ-सादुलपुर-रेवाडी होकर संचालित होगी।
9. गाडी संख्या 20488, दिल्ली-बाडमेर रेलसेवा दिनांक 26.12.23 को (01 ट्रिप)  दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग रेवाडी-सादुलपुर-रतनगढ-डेगाना होकर संचालित होगी।
10. गाडी संख्या 22463, दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 24.12.23 को (01 ट्रिप)  दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-बीकानेर होकर संचालित होगी।
11. गाडी संख्या 22464, बीकानेर-दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 26.12.23 को (01 ट्रिप)  बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर-रतनगढ-चूरू- सीकर-रींगस-जयपुर -रेवाडी होकर संचालित होगी
12. गाडी संख्या 22981, कोटा-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 25.12.23 व 26.12.23 को (02 ट्रिप)  कोटा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू बीकानेर होकर संचालित होगी।
13. गाडी संख्या 22982, श्रीगंगानगर- कोटा रेलसेवा दिनांक 24.12.23 व 25.12.23 को  02 ट्रिप)  श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-सीकर- रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी।
14. गाडी संख्या 22997, झालावाड सिटी-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 24.12.23 को (01 ट्रिप)  झालावाड सिटी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-बीकानेर होकर संचालित होगी।
15. गाडी संख्या 22998, श्रीगंगानगर-झालावाड सिटी रेलसेवा दिनांक 26.12.23 को (01 ट्रिप)  श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-सीकर- रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी।
16. गाडी संख्या 22631, मदुरै-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 14.12.23 व 21.12.23 को (02 ट्रिप)  मदुरै से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-बीकानेर होकर संचालित होगी।
17. गाडी संख्या 22632, बीकानेर-मदुरै रेलसेवा दिनांक 17.12.23 व 24.12.23 को (02 ट्रिप)  बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर -चूरू-सीकर- रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी।
18. गाडी संख्या 20845, बिलासपुर-बीकानेर रेलसेवा दिनांक 14.12.23, 16.12.23, 21.12.23 व 23.12.23 को (04 ट्रिप)  बिलासपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-बीकानेर होकर संचालित होगी।
19. गाडी संख्या 20846, बीकानेर-बिलासपुर  रेलसेवा दिनांक 17.12.23, 19.12.23, 24.12.23 व 26.12.23 को (04 ट्रिप)  बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग बीकानेर-चूरू-सीकर -रींगस-जयपुर होकर संचालित होगी।

Shani Dev ke Upay : शनिवार के दिन ये 5 काम मत करना, वरना लग जाएगी शनि की साढ़ेसाती

Tags : Indian Railway, IRCTC, Rajasthan News, Railway news,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version