रेलवे ने नान्देड-श्रीगंगानगर-नान्देड ट्रेन में बढ़ाई डिब्बों की संख्या

Indian Railway installed Additional coaches in Nanded-Sriganganagar-Nanded train

Nanded-Sriganganagar-Nanded train , Indian Railway,

Indian Railway installed Additional coaches in Nanded-Sriganganagar-Nanded train

जयपुर। इंडियन रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के मध्यनजर नान्देड-श्रीगंगानगर-नान्देड रेलसेवा में अस्थाई रूप से (01 ट्रिप) 02 साधारण श्रेणी के स्थान पर 02 शयनयान श्रेणी डिब्बे लगाये जा रहे है। जिससे यात्रियों को सफर के दौरान राहत मिलेगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 22723/22724, नान्देड-श्रीगंगानगर-नान्देड रेलसेवा में नान्देड से दिनांक 28.11.24 से एवं श्रीगंगानगर से दिनांक 30.11.24 से 02 साधारण श्रेणी के स्थान पर 02 शयनयान श्रेणी डिब्बे लगाये जा रहे है।

परिवर्तन के पश्चात् इस रेलसेवा में 01 फर्स्ट एसी, 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 02 साधारण श्रेणी, 01 पेट्रीकार एवं 02 पॉवर कार डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बें होेगें।

Exit mobile version