रेलवे ने 3 जोड़ी ट्रेनों में बढ़ाए कोच

Indian Railway increase coaches in 3 pairs of Trains

Indian Railways , Jaiput to Bathinda, Bathinda, Jaipur, Bathinda to Jaipur train,

Indian Railway increase coaches in 3 pairs of Trains

जयपुर। रेलवे ने अतिरिक्त यात्री भार को मध्यनजर रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 3 जोड़ी ट्रेनों में साधारण श्रेणी डिब्बो की बढोतरी की है। ट्रेनों में कोच बढ़ाने से यात्रियों को सफर करने में आसानी रहेगी। इसकी जानकारी रेलवे ने जारी की है।

1.गाडी संख्या 14715/14716, हिसार-जयपुर-हिसार ट्रेन में हिसार से 19.08.25 से 31.08.25 तक एवं जयपुर से 22.08.25 से 03.09.25 तक 02 साधारण श्रेणी डिब्बों की बढोतरी की जा रही है।

2.गाडी संख्या 14734/14733, जयपुर-बठिंडा-जयपुर ट्रेन में जयपुर से 20.08.25 से 01.09.25 तक एवं बठिंडा से 20.08.25 से 01.09.25 तक 02 साधारण श्रेणी डिब्बों की बढोतरी की जा रही है।

3.गाडी संख्या 54704/54703, जयपुर-बठिंडा-जयपुर ट्रेन में जयपुर से 21.08.25 से 02.09.25 तक एवं बठिंडा से दिनांक 22.08.25 से 03.09.25 तक 02 साधारण श्रेणी डिब्बों की बढोतरी की जा रही है।

Exit mobile version