रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए इन 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में किया विस्तार

Indian Railway Extends Five Special Train see list

Indian Railway, Train, Special Trains, Railway, Irctc

Indian Railway Extends Five Special Train see list

जयपुर। इंडियन रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि में 01.07.25 से 31.12.25 तक (184 ट्रिप) विस्तार किया है।

रेलवे ने इन ट्रेनों की संचालन अवधि में किया विस्तार

1. गाडी संख्या 04705/04706, श्रीगंगानगर-जयपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में दिनांक 01.07.25 से 31.12.25 तक (184 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

2. गाडी संख्या 04801/04802, सीकर-जयपुर-सीकर स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में दिनांक 01.07.25 से 31.12.25 तक (184 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

3. गाडी संख्या 09635/09636, जयपुर-रेवाडी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में दिनांक 01.07.25 से 31.12.25 तक (184 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

4. गाडी संख्या 04853/04854, सीकर-लोहारू-सीकर स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में दिनांक 01.07.25 से 31.12.25 तक (184 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

5. गाडी संख्या 04879/04880, बाडमेर-मुनाबाव-बाडमेर स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में दिनांक 01.07.25 से 31.12.25 तक (184 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

नोटः- उपरोक्त रेलसेवाओं के संचालन समय एवं ठहराव पूर्ववत् रहेंगे।

Exit mobile version