आईएएस टॉपर अभिषेक सेहरा और सचि शर्मा ने विद्यार्थियों को सिखाए सफलता के गुर

IAS toppers Abhishek Sehra and Sachi Sharma taught the students the tricks of success

IAS toppers Abhishek Sehra and Sachi Sharma, IAS toppers Sachi Sharma, IAS toppers Abhishek Sehra, IAS toppers 2025, Vision IAS, Vision IAS India, Vision IAS Rajasthan, Vision IAS Jaipur, Vision IAS Delhi,

IAS toppers Abhishek Sehra and Sachi Sharma taught the students the tricks of success

जयपुर। आईएएस में चयनित राजस्थान के ऑल इंडिया 366 रैंक, अभिषेक सेहरा और 550 रैंक, सचि शर्मा आज आईएएस विद्यार्थियों के साथ रूबरू हुए। जयपुर के टोंक रोड, अपेक्स मॉल स्थित, विजन आईएएस जयपुर सेंटर की ओर से आयोजित आईएएस परीक्षा की तैयारी कैसे करें? विषय पर सेमिनार के दौरान दोनों वक्ताओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि माध्यम चाहे हिंदी हो या अंग्रेजी आईएएस में सफलता हासिल की जा सकती है।

IAS toppers Abhishek Sehra and Sachi Sharma taught the students the tricks of success

विजन आईएएस फाउंडेशन बैच के चयनित अभ्यर्थियों ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि धैर्य के साथ निरन्तर एक सुव्यवस्थित तरीके से तैयार करने वाले सामान्य पृष्ठभूमि के छात्र, भी सिविल सेवा परीक्षा में उत्तीर्ण हो सकते है। आईएएस क्लियर करने के लिए जरूरी है,आपका समर्पण और प्रतिबद्धता। समर्पण,प्रतिबद्धता और कठोर परिश्रम के बल पर ही आप आईएएस अधिकारी बनने का सपना साकार कर सकते हैं।

IAS toppers Abhishek Sehra and Sachi Sharma taught the students the tricks of success

गौरतलब है कि जयपुर ब्रांच से ऑफलाइन क्लासरूम के अनेक विद्यार्थियों का चयन हुआ है। विजन आईएएस टीम की ओर से चयनित फाउंडेशन बैच के विद्यार्थियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत भी किया गया।

Exit mobile version