Rajasthan Weather Update : राजस्थान के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया रेड और येलो अलर्ट

Heavy Rain in Many Districts in Rajasthan IMD release red and yellow alert

Today Weather, Today Weather, Aaj ka Mausam, Rain in Rajasthan, Aaj ka Mausam, Rajasthan Weather, Today Rajasthan Weather,IMD,rain in Jaipur,temperature in Jaipur,Rajasthan Hindi News,rajasthan imd,rain and temperature JAIPUR, Weather, Rajasthan,weather alert, IMD ,Jhalawar, Pratapgarh, Dungarpur, Banswara,Udaipur, Bhilwara, Kota, Sirohi,Rajasthan Weather Update,weather news, rain in rajasthan, Bisalpur dam, weather alert, rain alert, monsoon forecast, monsoon in rajasthan,Rajasthan 17 september weather alert Weather in Jaipur, Kota weather News, Kota Weather, today Weather Forecast, Weather Alert Today, weather in jaipur Now, today Weather Forecast Rajasthan,Jaipur, Dausa, Alwar, Bharatpur, Sawai Madhopur, Dholpur, Karauli, Tonk, Bikaner, Imd Issues Heavy Rain Alert, weather in jaipur Now1, SEPTEMBER WEATHER FORECAST, Bisalpur dam, Kota Weather, Kota weather News, monsoon forecast, monsoon in rajasthan, rain alert, rain in rajasthan, today Weather Forecast, weather alert, Weather Alert Today, Weather in Jaipur, weather in jaipur Now, weather news, राजस्थान वेदर अपडेट, राजस्थान में बारिश कब होगी, राजस्थान में बारिश,Kota, Baran, Bundi, Jhalawar of Kota Division, Bharatpur, Dhaulpur, Karauli, Bharatpur, Jaipur,

Heavy Rain in Many Districts in Rajasthan IMD release red and yellow alert

Rajasthan Weather Update : जयपुर। राजस्थान में मानसून के सक्रिय रहने से आमजन को गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसानों ने भी राहत की सांस ली है। मौसम विभाग जयपुर ने 17, 18, 19 सितंबर 2023 के लिए प्रदेश के बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर जिलों के लिए रेड अलर्ट, उदयपुर, सिरोही, जालौर ऑरेंज, चितौड़गड़ के लिए येलो अलर्ट और झालावाड़, राजसमंद,पाली, बाड़मेर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Heavy Rain in Many Districts in Rajasthan IMD release red and yellow alert

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

राजस्थान में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र, राजस्थान के प्रमुख राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में मानसून के सक्रिय बने रहने की प्रबल संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर,जयपुर, भरतपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी दो -तीन दिनों में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं कोटा, उदयपुर संभाग में भी भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

उन्होने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी 2-3 दिनों के दौरान बारिश होने की संभावना है। इस दौरान जोधपुर संभाग में कहीं -कहीं मेघगर्जना के साथ बारिश होने की संभावना बनी हुई है। वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ बिजली भी गिर सकती है।

राजस्थान के इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

राजस्थान में मौसम विभाग ने 17 सितंबर को बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, डूंगरपुर जिलों में बारिश की संभावना बनी हुई है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।

ऑरेंज अलर्ट

राजस्थान के उदयपुर, चितौड़गढ़, सिरोही, जालौर जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

येलो अलर्ट

राजस्थान के झालावाड़, राजसमंद, पाली, बाड़मेर जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

राजस्थान में पिछले 24 घंटों में बरसात के हालात

पिछले 24 घंटों में झालावाड़, बांसवाड़ा, झुंझुनू, प्रतापगढ़, कोटा, श्रीगंगानगर, बाड़मेर व चुरु जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश व कहीं अतिभारी बारिश दर्ज की गई है। पूर्व राजस्थान में सर्वाधिक बारिश डग, झालावाड़, में 157 एमएम तथा पश्चिमी राजस्थान के मिर्जेवाला , श्रीगंगानगर में 106एमएम बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विभाग ने बारिश से होने वाले खतरों से किया सावधान

-राजस्थान में भारी बारिश से निचले इलाकों व अंडरपास में कहीं -कहीं जल भराव हो सकता है।
-सड़कों पर जलभराव के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।
-भारी बारिश के कारण दृश्यता में कभी -कभी कमी होने से यातायात दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है।
-बरसाती नदी नालों में पानी की आवक बढ़ने/उफान आने की प्रबल संभावना है।

मौसम विभाग ने आमजन को दी सलाह

-बरसात के सयम जल भराव के क्षेत्रों में लगे बिजली के खंभो से दूरी बना कर रखें।
-कृषि मंडियो में रखे जींस व अनाज को ढककर ऊंचाई वाले स्थान पर रखें ताकि उन्हे भीगने से बचाया जा सके।
-खेतों में पककर तैयार फसलों को भीगने से बचाने के लिए उचित प्रबंधन करें।
-मेघगर्जन के समय पेड़ों के नीचे शरण न लेवें।

यह भी पढ़ें : Post Office Scheme : पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम 5 साल में दे रही 14 लाख रुपये, जाने कैसे

Heavy Rain in Many Districts in Rajasthan IMD release red and yellow alert

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

Tags : Today Weather, Today Weather, Aaj ka Mausam, Rain in Rajasthan, Aaj ka Mausam, Rajasthan Weather, Today Rajasthan Weather,IMD,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version