जयपुर के श्री मनसापूरण हनुमान मन्दिर में धूमधाम से मनाया हनुमान जन्मोत्सव

Hanuman Janmotsav celebrated in Shri Mansapuran Hanuman Temple Jaipur

Hanuman Janmotsav, Shri Mansapuran Hanuman Temple, Hanuman Janmotsav, Mansapuran Hanuman Mandir,

Hanuman Janmotsav celebrated in Shri Mansapuran Hanuman Temple Jaipur

जयपुर। करतारपुरा के श्री मनसापूरण हनुमान मन्दिर में दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मन्दिर महंत राधेश्याम लल्लू महाराज के सानिध्य में हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

महोत्सव के तहत 23 अप्रेल को हनुमान जन्मोत्सव के दिन श्री मनसापूरण हनुमान जी का प्रात 8 बजे वैदिक मंत्रोचार के साथ दुग्धाभिषेक एवं रूद्रपाठ किया गया। संध्याकाल में 11000 लड्डूओं का भोग लगा कर महाआरती की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी उप​स्थिति दर्ज कराई।

मंदिर में बालाजी की आकर्षक फूल बंगला झांकी सजाई गई। इस दौरान भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें कई ख्याति प्राप्त गायक कलाकरों ने अपने भजनों से प्रभु का गुणगान किया। भजन संध्या में गायक कलाकरों ने अपने भजन प्रस्तुतियों से वीर बजरंग बली को रिझाया तो सजीव झांकियों ने सभी का मन मोह लिया।

देर रात तक चले कार्यक्रम में नाचते गाते वीर बजरंगबली का जयकारा लगाते हुए आनंद के साथ हनुमान जन्मोत्सव मनाया।

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

Tags : Hanuman Janmotsav, Shri Mansapuran Hanuman Temple, Hanuman Janmotsav, Mansapuran Hanuman Mandir,

Exit mobile version