ग्रैंड मास्टर मित्रभा गुहा ने जीता पहला जयपुर ओपन फिडे रेटेड रैपिड चेस टूर्नामेंट

Grand Master Mitrabha Guha wins the first Jaipur Open FIDE Rated Rapid Chess Tournament

Rapid Chess Tournament , Rapid Chess Tournament Jaipur, Rapid Chess Tournament Rajasthan, Chess Tournament

Grand Master Mitrabha Guha wins the first Jaipur Open FIDE Rated Rapid Chess Tournament

जयपुर। जयपुर में अजमेर रोड स्थित होटल अमर पैलेस में 25-26 जनवरी को आयोजित पहेली ओपन फिडे रेटेड रैपिड चेस टूर्नामेंट 2025 में पश्चिम बंगाल के ग्रैंड मास्टर मित्रभा गुहा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।

टूर्नामेंट के प्रायोजक हेल्थ एंड वेलनेस के सीईओ हिम्मत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने 9 चक्रों की प्रतियोगिता में 8 जीत और 1 ड्रॉ के साथ 8.5 अंक अर्जित किए। विजेता के रूप में मित्रभा को ₹75,000 का चेक और ट्रॉफी प्रदान की गई। हरियाणा के अंतरराष्ट्रीय मास्टर आदित्य ढींगरा और दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय मास्टर आर्यन वाष्र्णेय ने 8 अंक हासिल किए।

हालांकि, बेहतर तकनीकी स्कोर के आधार पर आदित्य दूसरे और आर्यन तीसरे स्थान पर रहे। आदित्य को ₹50,000 और आर्यन को ₹30,000 की नकद राशि और ट्रॉफी प्रदान की गई। चौथा स्थान महाराष्ट्र के फिडे मास्टर वाघ सुयोग को पांचवां स्थान दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय मास्टर आराध्य गर्ग और छठा स्थान ग्रैंड मास्टर आर आर लक्ष्मण को प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम आयोजन सचिव जयेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि रेटिंग केटेगरी पुरस्कार में 1651-1900 में महाराष्ट्र के शेजल साहिल संजय प्रथम (₹50,000), पंजाब के शुभम शुक्ला दुसरे (₹30,000), दिल्ली के स्पंदन श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहे (₹20,000)। 1401-1650: जयपुर के रुद्रदमन मेड़तिया प्रथम (₹50,000), दिल्ली के सुप्रतिम भद्रा द्वितीय दूसरा (₹30,000) और हरियाणा के राज प्रखर तीसरे स्थान पर रहे (₹20,000)। श्रेष्ठ वीमेन पार्टिसिपेंटस में राजस्थान की आराध्या उपाध्याय प्रथम; यशा कलवानी दूसरी और तमिलनाडु की ऐ सारवता तीसरे स्थान पर रहीं। अंडर-15 में दिल्ली के रोष जैन प्रथम। अंडर-13 में हरियाणा के नैतिक जैन; अंडर-11 में हरियाणा के ही रेयांश मिढ़ा, अंडर-9 में राजस्थान के अभिवादन भादुका, अंडर-7 में राजस्थान की वीथिका कौशल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

चतुर्वेदी ने आगे बताया कि कुछ विशेष पुरस्कार भी दिए गया जिसमें बेस्ट राजस्थान खिलाडियों में प्रथम विक्रमादित्य मुखीजा, द्वितीय रिषेण जिलोवा, तथा तृतीय स्थान पर प्रतीक चौधरी रहे। बेस्ट जयपुर खिलाडियों में प्रथम राजकपूर, द्वितीय भव्य गुप्ता, तथा तृतीय अखिलेश जाखड़ रहे।

प्रतियोगिता में कुल 385 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें 2 ग्रैंड मास्टर्स, 3 अंतरराष्ट्रीय मास्टर्स, और 220 अंतरराष्ट्रीय रेटेड खिलाड़ी शामिल थे। ₹7.5 लाख की कुल पुरस्कार राशि वाली इस प्रतियोगिता के मुख्य तकनीकी निर्णय महाराष्ट्र के अंतरराष्ट्रीय ऑर्बिटर दीपक चौहान थे। पुरस्कार वितरण ग्रैंडमास्टर आर आर लक्ष्मण, मित्रभा गुहा, अशोक भार्गव, कृष्ण गोपाल शर्मा, राहुल पचौरी (जोनल मैनेजर, केयर जिसमे हेल्थ इंश्योरेंस) और आर के व्यास द्वारा किया गया।

गौरतलब है कि टूर्नामेंट का आयोजन जस्ट हेल्थ एंड वेलनेस (जेएचडब्लू), राजस्थान चेस एसोसिएशन और अखिल भारतीय चेस फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित किया गया था।

Exit mobile version