Raksha Bandhan 2023 : मुख्यमंत्री गहलोत को पांच सौ रूपए का सिलेण्डर प्राप्त करने वाली लाभार्थी महिलाओं ने बांधी राखी

Raksha Bandhan 2023 : GAS cylinder beneficiary women tied Rakhi to CM Ashok Gehlot In Rajasthan

Raksha Bandhan 2023, GAS cylinder beneficiary women, GAS cylinder, Rakhi, CM Ashok Gehlot, CM, Ashok Gehlot, Rajasthan,

GAS cylinder beneficiary women tied Rakhi to CM Ashok Gehlot In Rajasthan

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में मुख्यमंत्री (Ashok Gehlot) अशोक गहलोत को रक्षाबंधन ( Raksha Bandhan) के अवसर पर बुधवार को यहां प्रथम गारन्टी कार्ड एवं पहला 500 रूपए का सिलेण्डर प्राप्त करने वाली महिला लाभार्थियों ने राखी बांधी। मुख्यमंत्री आवास पर इन महिलाओं ने श्री गहलोत की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा।

इस दौरान जयपुर के महापुरा निवासी पूजा देवी एवं सरजू देवी ने मुख्यमंत्री को राखी बांधकर मंहगाई राहत शिविरों एवं इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए उनका आभार जताया।

इस मौके श्रीमती पूजा देवी ने कहा कि 500 रूपए में गैस सिलेण्डर के साथ अन्नपूर्णा राशन किट, 25 लाख का चिरंजीवी बीमा, 10 लाख का दुर्घटना बीमा, 100 यूनिट तक निःशुल्क बिजली जैसी योजनाओं से उन्हें लाभ मिला है।

सरजू देवी ने कहा कि मनरेगा में 25 दिन के अतिरिक्त रोजगार, 750 की जगह एक हजार रूपए वृद्धावस्था पेंशन जैसे निर्णयों से उन्हें मंहगाई से राहत मिली है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लाई गई योजनाओं से उनके परिवार को आर्थिक संबल मिला है एवं आमजन को राहत पहुंचाने वाली ये योजनाएं जारी रहनी चाहिए।

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

Tags : Raksha Bandhan 2023, GAS cylinder,  Rakhi, CM Ashok Gehlot,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version