‘रोड टू रिफॉर्म’ फीचर फिल्म को मुख्यमंत्री 31 मई को करेंगे रिलीज

Rajasthan cabinet decisions: Prashahshan Sharon Ke Sang campaign will start in Rajasthan

जयपुर। मुख्यमंत्री (CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) कैदियों के प्रति समाज का नजरिया बदलने के लिए बनाई गई फीचर फिल्म ’रोड टू रिफॉर्म’ (Road to Reform) को 31 मई को सायं 5 बजे अपने आवास से वर्चुअल रिलीज करेंगे।

महानिदेशक कारागार राजीव दासोत की ओर से रचित अवधारणा (थीम) पर आधारित लगभग एक घण्टे की इस फीचर फिल्म का निर्माण मुंबई (Mumbai) के मशहूर फिल्म निर्देशक संजीव शर्मा ने किया है।

महानिदेशक कारागार राजीव दासोत ने बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से वित्त पोषित इस ऑडियो-विजुअल नवाचार का फिल्मांकन हाल ही में जयपुर के केन्द्रीय कारागृह, महिला बंदी सुधार गृह तथा बंदी खुला शिविर, सांगानेर (Sanganer) में हुआ है। इस फिल्म की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें अभिनय करने वाले सभी पात्र जेल विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एवं बंदी है।

श्री दासोत ने बताया कि मुख्यमंत्री (Rajasthan CM) के मार्गदर्शन में राजस्थान कारागार विभाग बंदियों के कल्याण, सुधार तथा पुनस्र्थापन की ओर कार्य कर रहा है। इस फिल्म में समाज का आह्वान किया गया है कि वह बंदियों को रिहाई के पश्चात् नवजात शिशु के रूप में स्वीकार कर उनके सुधार एवं पुनस्र्थापन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें।

इस फिल्म के निर्माण में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस मालिनी अग्रवाल, महानिरीक्षक पुलिस आलोक वशिष्ठ, महानिरीक्षक कारागार विक्रम सिंह कर्णावत, उप महानिरीक्षक कारागार रेंज जयपुर मोनिका अग्रवाल, अधीक्षक जेल जयपुर राकेश मोहन शर्मा, कारापाल सोहनी देवी तथा महिला बंदी सुधार गृह एवं केन्द्रीय कारागृह जयपुर के कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है

More News : CM Ashom Gehlot, Ashom Gehlot, feature film, Road to Reform, Rajasthan CM, Road to Reform Film, Rajasthan Jail, Rajasthan news, Rajiv Dasot,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version