गांधीनगर कैपिटल-जम्मूतवी-गांधीनगर कैपिटल ट्रेन का साबरमती तक विस्तार

Extension of Gandhinagar Capital-Jammutvi-Gandhinagar Capital train to Sabarmati

Indian Railway, Gandhinagar Capital, Jammutvi Gandhinagar Capital,

Extension of Gandhinagar Capital-Jammutvi-Gandhinagar Capital train to Sabarmati

जयपुर। भावनगर टर्मिनस-शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन रेलसेवा का गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन, रेलवे द्वारा साबरमती-दौलतपुर चौक-साबरमती के टर्मिनल स्टेशन साबरमती के स्थान पर गांधीनगर कैपिटल से आगमन/प्रस्थान , गांधीनगर कैपिटल – जम्मूतवी – गांधीनगर कैपिटल रेलसेवा साबरमती तक विस्तार व भावनगर टर्मिनस-शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन रेलसेवा का गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार
1. गाडी संख्या 19411, साबरमती-दौलतपुर चौक रेलसेवा दिनांक 15.05.25 से आगामी आदेशों तक साबरमती के स्थान पर गांधीनगर कैपिटल स्टेशन से 10.05 बजे दौलतपुर चौक के लिए प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 19412, दौलतपुर चौक-साबरमती रेलसेवा दिनांक 14.05.25 से आगामी आदेशों तक  दौलतपुर चौक से प्रस्थान करेगी वह साबरमती के स्थान पर गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पर 15.05 बजे आगमन करेगी।
3. गाडी संख्या 19224, जम्मूतवी-साबरमती रेलसेवा दिनांक 14.05.25 से आगामी आदेशों तक  जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पर 13.08 बजे आगमन व 13.10 बजे प्रस्थान कर साबरमती स्टेशन पर 14.05 बजे आगमन करेगी।
4. गाडी संख्या 19223, साबरमती-जम्मूतवी रेलसेवा दिनांक 15.05.25 से आगामी ओदशों तक साबरमती से 10.25 बजे रवाना होकर गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पर 10.53 बजे आगमन व 10.58 बजे प्रस्थान कर, जम्मूतवी के लिए संचालित होगी।
5. गाडी संख्या 19107, भावनगर टर्मिनस-शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन रेलसेवा जो दिनांक 18.05.25 से आगामी आदेशों तक भावनगर टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पर वर्तमान समय 09.50 बजे आगमन व 09.52 बजे  प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 10.05 बजे आगमन व 10.10 बजे प्रस्थान कर शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन के लिए संचालित होगी।
Exit mobile version