एएएसएनएस के प्रेसीडेंट बने डॉ.वीडी सिन्हा

Dr. VD Sinha became the President of AASNS

AASNS, Dr. VD Sinha, Dr. VD Sinha Jaipur,Dr.Amit Chaturvedi,

Dr. VD Sinha became the President of AASNS

– जयपुर के डॉ.अमित चकवर्ती को अस्सिटेंट सेक्रेटरी बनाया
जयपुर। प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ.वीडी सिन्हा को एशियन-ऑस्ट्रेलियन्स सोसाइटी ऑफ न्यूरोलॉजिकल सर्जन्स (AASNS) का मनोनीत अध्यक्ष चुना गया है। डा.सिन्हा का कार्यकाल वर्ष-2026 तक रहेगा। वे भारत के पहले ऐसे व्यक्ति हैं जो इस संस्था के महासचिव के बाद अध्यक्ष मनोनीत किए गए हैं। डॉ.वीडी सिन्हा वर्तमान में वर्ल्ड फैडरेशन ऑफ न्यूरोलॉजिकल सोसाइटीज (WFNS) के सैकंड वाइस प्रेसीडेंट भी हैं।

आपको बता दें डॉ. वीडी सिन्हा भारत के एक मात्र व्यक्ति हैं जिन्हें 183 देशों की संस्था-वर्ल्ड फैडरेशन ऑफ न्यूरोलॉजिकल सोसाइटीज का सैकेंड वाइस प्रेसीडेंट चुना गया था। एएएसएनएस की कार्यकारिणी में जयपुर के सीके बिरला हॉस्पीटल के न्यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.अमित चकवर्ती को अस्सिटेंट सेक्रेटरी बनाया गया है।

इसके अलावा कार्यकारिणी में अध्यक्ष ऑस्ट्रेलिया के केट ड्रुमोंड, वाइस प्रेसिडेंट-प्रथम जापान के अकियो मोरिटा, वाइस प्रेसिडेंट-द्दितीय साउथ कोरिया के जोंग ही चांग, सेक्रेटरी जनरल सिंगापुर के विन्सेंट नग, कोषाध्यक्ष इजराइल के लडो पलडोर, 2026 कांग्रेस प्रेसिडेंट फिलिपंश के लनी लुकेना लॉर्डेस, इमिडिएट पास्ट प्रेसिडेंट के रूप में सिंगापुर के वान तेऊ सिओ को चुना गया है।

उल्लेखनीय है कि डॉ. वीडी सिन्हा निवर्तमान में एशियन-ऑस्ट्रेलियन्स सोसाइटी ऑफ न्यूरोलॉजिकल सर्जन्स (AASNS) के अंतरराष्ट्रीय महासचिव थे। इसके अलावा डॉ.वीडी सिन्हा WFNS न्यूरोरिहैबलिटेशन एंड रिक्नस्ट्रेटिव न्यूरो सर्जरी के अध्यक्ष, वहीं, WFNS न्यूरो ट्रोमा कमेटी के बोर्ड मैंबर रहे।

डा.सिन्हा नेशनल स्लि बेस सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष तथा एसीएनएस के एक्जक्युटिव मैंबर भी रह चुके हैं। डॉ.वीडी सिन्हा वर्तमान में संतोकबा दुर्लभजी हस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष हैं। इससे पहले डॉ.सिन्हा सवाई मान सिंह अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग से विभागाध्यक्ष व वरिष्ठ आचार्य रहे हैं।

Exit mobile version