डॉ.हरिशंकर आचार्य बने ‘प्रसार’ के प्रदेश अध्यक्ष, प्रसार कार्यकारिणी के चुनाव परिणाम घोषित

Dr Harishankar Acharya became the state president of Prasar

Dr Harishankar Acharya, Dr Harishankar Acharya Bikaner, Dr Harishankar Acharya Prasar President, Dr Harishankar Acharya Rajasthan, Dr Harishankar Acharya News,

Dr Harishankar Acharya became the state president of Prasar

जयपुर। पब्लिक रिलेशंस एंड एलाईड सर्विसेज एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (प्रसार) के प्रदेश अध्यक्ष पद डॉ. हरि शंकर आचार्य निर्वाचित हुए हैं। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों के संगठन ‘प्रसार’ के अध्यक्ष पद पर डॉ.आचार्य का निर्वाचन निर्विरोध हुआ है।

प्रसार के निर्वाचन कार्यालय द्वारा बुधवार को जारी परिणामों के अनुसार ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अजय कुमार, उपाध्यक्ष (क्षेत्रीय) पद पर धर्मेंद्र कुमार मीना,उपाध्यक्ष (मुख्यालय) पद पर चंद्रशेखर पारीक,महासचिव पद पर अभय सिंह और संयुक्त सचिव पद पर अंजलिका पंवार निर्वाचित हुए हैं।

डॉ.आचार्य वर्तमान में सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय बीकानेर में उपनिदेशक पद पर नियुक्त हैं और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में उपनिदेशक (जनसंपर्क) का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे हैं।

डॉ.आचार्य पूर्व में लगातार दो बार प्रसार के प्रदेश उपाध्यक्ष (क्षेत्रीय) रहे हैं। परिणाम जारी होने के पश्चात डॉ. आचार्य ने कहा कि प्रसार की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को साथ लेते हुए विभागीय अधिकारियों के हितों के लिए सतत प्रयास किए जाएंगे।

Exit mobile version