भविष्यवक्ता डॉ.अनीष व्यास को मिला गोल्डन लाइफ टाइम अचीवर एवं आइकॉन अवार्ड 2022

Dr. Anish Vyas Honored With Golden Life Time Achiver Icon Award 2022

Dr. Anish Vyas, Best Astrologer,Astrologer in India,Jaipur News,Latest News Jaipur Today, गोल्डन लाइफ टाइम अचीवर एवं आइकॉन अवार्ड 2022, Golden Life Time Achiver Icon Award 2022,

Dr. Anish Vyas Honored With Golden Life Time Achiver Icon Award 2022

Dr. Anish Vyas Honored With Golden Life Time Achiver Icon Award 2022 :  जयपुर। पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक विश्वविख्यात भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्ल़ेषक डॉ. अनीष व्यास (Dr. Anish Vyas) को एस्ट्रो वेदांग फाउंडेशन ऑफ एस्ट्रोलॉजी की ओर से गोल्डन लाइफ टाइम अचीवर एवं आइकॉन अवार्ड 2022 (Golden Life Time Achiver Icon Award 2022) से सम्मानित किया गया।

इनको मिला सम्मान

लुधियाना के होटल जेड ग्रैंड में एस्ट्रो वेदांग फाउंडेशन ऑफ एस्ट्रोलॉजी की ओर से अचीवर एवं आईकॉन अवॉर्ड 2022 ज्योतिष सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य सुरेश श्रीमाली, लाल किताब विशेषज्ञ जी डी वशिष्ठ, सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष शुभेश शर्मन, वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य प्रोफेसर डॉ अनिल मित्रा, गुरुदेव रमेश सेमवाल, ज्योतिषाचार्य डॉ वाई के राखी, श्वेता गुलाटी और पंडित राजन शर्मा ने अब तक सर्वाधिक सटीक भविष्यवाणी, ज्योति आंकलन, अद्भुत ज्योतिष ज्ञान और ज्योतिष के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक विश्वविख्यात भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्ल़ेषक डॉ. अनीष व्यास को गोल्डन लाइफ टाइम अचीवर एवं आईकॉन अवॉर्ड 2022 से सम्मानित किया।

भविष्यवक्ता डॉ. अनीष व्यास ने कहा कि अप्रैल माह में सभी ग्रह अपनी राशि परिवर्तन कर रहे हैं लेकिन इसका असर मनुष्य जीवन पर कम पड़ेगा। जब-जब शनि कुंभ राशि में आते हैं तब देश और दुनिया को कुछ नया देकर जाते हैं इस बार शनि चिकित्सा और डिजिटल के क्षेत्र में कुछ नया देंगे। सभी ज्योतिष भारतीय वेद वेदांग की शाखा है और सबके देखने का नजरिया अलग होता है। ज्योतिष में अगर कोई व्यक्ति आपके पास आता है तो उसे छोटे-छोटे सरल उपाय बताकर उसकी समस्या का समाधान करें क्योंकि ज्योतिष डराने के लिए नहीं डर को भगाने का अचूक अस्त्र है।

सम्मेलन के शुभारंभ पर आयोजक साक्षी भार्गव एवं राजेश कुमार ने अतिथियों स्वागत किया। समारोह का सफल संचालन पंडित राजन शर्मा और साक्षी भार्गव ने किया। मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय भविष्यवक्ता डॉ. अनीष व्यास, विश्व प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य सुरेश श्रीमाली, लाल किताब विशेषज्ञ जी डी वशिष्ठ, सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष शुभेश शर्मन, वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य प्रोफेसर डॉ अनिल मित्रा, गुरुदेव रमेश सेमवाल, ज्योतिषाचार्य डॉ वाई के राखी, श्वेता गुलाटी पंडित राजन शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सम्मेलन में टैरो कार्ड रीडर रिचा, रितिका मरवाहा, रितु सूद, अनीता साहनी, ज्योतिष आचार्य दीपक बग्गा, कुलदीप भास्कर, कल्पेश कटारिया, पंडित भगवान सहाय ( मदन ) शर्मा, ज्योतिषविद् रंजीता व्यास, ज्योतिषविद् लक्ष्मी शर्मा, ज्योतिषाचार्य अमित शर्मा अवधेश वर्मा, हिमांशु जैन सहित 151 ज्योतिषाचार्य को सम्मानित किया गया।

एस्ट्रो वेदांग फाउंडेशन ऑफ एस्ट्रोलॉजी की फाउंडर साक्षी भार्गव ने बताया कि भविष्यवक्ता डॉ. अनीष व्यास बुध के कुंभ राशि में प्रवेश करने पर 7 मार्च को भविष्यवाणी की थी कि विमान दुर्घटना होगी और कुछ दिन पश्चात चीन में विमान दुर्घटना हुई और 132 लोगों की मृत्यु हुई।

तीन महीने पहले की गई कृषि कानून वापस लेने की भविष्यवाणी भी सच साबित हुई है। डॉ. अनीष व्यास का ज्योतिष ज्ञान बहुत ही अद्भुत है और इनका ज्योतिष आंकलन एवं भविष्यवाणी हमेशा सटीक जाती है। अभी तक 209 से अधिक सटीक ज्योतिष आंकलन और भविष्यवाणी की है।

भविष्यवक्ता डॉ. अनीष व्यास ने ज्योतिष पर अब तक सैकड़ों लेख लिखे हैं। ज्योतिष के लेख विभिन्न समाचार पत्रों एवं टीवी चैनल में नियमित प्रकाशित होते रहते हैं। प्रतिदिन राशिफल भी प्रकाशित होते हैं।

उल्लेखनीय है कि विश्वविख्यात भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डॉ. अनीष व्यास को ज्योतिष के क्षेत्र में काफी पुरस्कार मिल चुके हैं। पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान का कार्यालय जयपुर जोधपुर में है।

More Tags : Dr. Anish Vyas, गोल्डन लाइफ टाइम अचीवर एवं आइकॉन अवार्ड 2022, Golden Life Time Achiver Icon Award 2022,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version