जयपुर में कॉर्पोरेट वर्ल्ड कप-सीजन 2 होगा 22 से

Corporate World Cup-Season 2 will be held in Jaipur from 22

Corporate World Cup-Season 2 in Jiapur, Corporate World Cup, Corporate World Cup 2025, Corporate World Cup Jaipur, Jaipur Corporate World Cup,

Corporate World Cup-Season 2 will be held in Jaipur from 22

जयपुर। जयपुर कॉर्पोरेट क्रिकेट एसोसिएशन (JCCA) द्वारा आयोजित कॉर्पोरेट का वर्ल्ड कप -सीजन 2 का आयोजन 22 फरवारी 2025 से होने जा रहा है। लीग की जर्सी और ट्रॉफी का अनावरण किया गया।

जेसीसीऐ के संस्थापक तरुण अग्रवाल, सौरव पांडे, महेन्दर मीणा और प्रवर शर्मा ने इस आयोजन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इस सीजन में भाग लेने वाली प्रमुख कॉर्पोरेट टीमें एचडीऍफ़सी, नव जयपुर, एनबीसी, हीरो मोटो, एडब्ल्यूपीएल, डॉयचे बैंक, मेटलाइफ, टीपी और पिनेकल इन्फोटेक होंगी और इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, पूर्व क्रिकेटर रोहित झलानी रहे।

इसके अलावा विशिष्ट अतिथियों में ओ.पी.ओझा (नॉर्थ हेड, एचडीऍफ़सी), विवेक अग्रवाल (सीनियर वाइस प्रेसिडेंट,नव), अतिशय जैन (मैनेजिंग डायरेक्टर, गोल्डन डिवाइन), राजेश विजय (वाइस प्रेसिडेंट, नव), लोकेश अरोड़ा (वेल्थ कंसल्टेंट), शामिल थे।

मुख्य अतिथि रोहित झलानी ने कहा जेसीसीऐ द्वारा कॉर्पोरेट क्रिकेट को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की और खेल के माध्यम से टीम वर्क और नेतृत्व कौशल के विकास पर जोर दिया।

 

Exit mobile version