जयपुर में नाबालिग टेनिस खिलाड़ी से दुष्कर्म के आरोप में कोच निलंबित

coach accused, tennis players, SMS Stadium, Jaipur, Jaipur Hindi News, Jaipur Crime News,

जयपुर। राजधानी में नाबालिग टेनिस खिलाड़ी (Tennis player) के साथ दुष्कर्म ( molestation) करने वाले टेनिस कोच (Tennis coach) को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद ने बुधवार को निलंबित (Coach suspended ) कर दिया है।

राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष विकास सीतारामजी भाले ने आदेश जारी कर बताया कि सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर (SMS Stadium, Jaipur) के टेनिस प्रशिक्षक (Tennis coach Jaipur) गौरांग नलवाया के विरुद्व जयपुर के ज्योतिनगर, जयपुर (दक्षिण) पुलिसथाना में भारतीय दंड संहित की धारा 376 एंव पॉक्सो एक्ट की धारा 3/4 में अपराध का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसलिए टेनिस कोच (Tennis coach Jaipur) को तुरंत प्रभाव से गौरांग नलवाया को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

दरअसल राजधानी जयपुर (Jaipur) के सोडाला निवासी नाबालिग के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 17 वर्षीय बेटी के सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS Stadium, Jaipur) में पिछले साल नंवबर माह में टेनिस खेलने के लिए  कोच गौरांग नलवाया के पास जा रही थी। गौरांग वर्ष 2012 से टेनिस के कोच है।

स्टेडियम में कोच गौरांग नलवाया ने दोस्ती का दबाव बनाया और घर छोड़ने लाने का काम कभीकभी करने लगा। इसके साथ ही कोच ने ट्रूर्नामेंट में सलेक्शन का झांसा देकर (Rape in Jaipur) दुष्कर्म ( molestation) किया। इसके बाद मार्च 2021 में भी वह ट्रूर्नामेंट के बहाने उदयपुर ले गया। यहां पर होटल में दो दिन तक दुष्कर्म का घिनौना काम किया।

गौरांग के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। जिसक बाद कोच को गिरफतार कर लिया गया।

जयपुर में 17 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी के साथ दुष्कर्म, कोच पर लगाया आरोप

More News : coach accused, tennis players, SMS Stadium, Jaipur, Jaipur Hindi News, Jaipur Crime News,  Tennis coach Jaipur,  Coach suspended for molestation , tennis player in Jaipur

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version