संस्कृति, कला और कैमरे की जुगलबंदी – क्लिक इट 3.0 प्रदर्शनी
जयपुर। कभी आपने सोचा है कि एक तस्वीर कितनी कहानियाँ कह सकती है? किसी हवेली की टूटी बालकनी, मंदिर के शिखर पर बैठी एक चिड़िया, या किसी बुज़ुर्ग के चेहरे की झुर्रियों में छिपा इतिहास। कुछ ऐसी ही अनकही कहानियाँ समेटे यह तस्वीरें हमारी विरासत को सहेजने, प्रकृति से जुड़ने, संस्कृति को उजागर करने का माध्यम बन जाए, तो उसका महत्व और भी बढ़ जाता है।

इसी उद्देश्य के साथ सेव अवर सिटी द्वारा आयोजित और क्रिएटिव मूवीज द्वारा प्रस्तुत इस प्रतिष्ठित फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी ‘क्लिक इट 3.0’ का उद्घाटन आज हाउस ऑफ हिडन ट्रेशेर्स,कानोता कोर्टयार्ड जयपुर में किया गया। सेव अवर सिटी की अध्यक्ष अनु सोगानी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम के चीफ गेस्ट, रवि जैन (आईएएस), सचिव – कला, संस्कृति, पर्यटन एवं पुरातत्व विभाग एवं अध्यक्ष – आरटीडीसी और गेस्ट ऑफ़ हॉनर, महेन्द्र सुराना (सेवानिवृत्त आईएएस) द्वारा किया गया। इस अवसर पर फोटोग्राफी, कला और विरासत संरक्षण से जुड़े कई गणमान्य कई लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सचिव – कला, संस्कृति, पर्यटन एवं पुरातत्व विभाग और अध्यक्ष, आरटीडीसी, रवि जैन ने कहा कि “श्री कमलेश टेकचंदानी मेमोरियल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में आकर अत्यंत हर्ष हुआ। सेव अवर सिटी और क्रिएटिव मूवीज द्वारा आयोजित इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में विरासत, स्थापत्य, त्योहारों और पारंपरिक कला से जुड़ी बेहतरीन फोटोग्राफी देखना एक प्रेरणादायक अनुभव रहा। यह केवल एक फोटोग्राफी इवेंट नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति को सहेजने और अगली पीढ़ी तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम है।
फोटोग्राफी के पीछे छिपे भाव, मेहनत और संवेदनाएं सराहनीय हैं। मैं आयोजकों को इस उत्कृष्ट प्रयास के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और जयपुरवासियों से आग्रह करता हूं कि वे आकर इस प्रदर्शनी का आवश्यक हिस्सा बनें।”
महेन्द्र सुराना (सेवानिवृत्त आईएएस) ने कहा कि “फोटोग्राफी महज एक क्लिक नहीं, सोच की एक गहराई है। आज हर हाथ में कैमरा है, हर बच्चा एक एंगल से सोच रहा है, भाव जता रहा है। यही रचनात्मकता है , एक मुस्कान, एक रंग, एक मूड पकड़ने की कला। किटी पार्टी की पोज़ से लेकर विरासत की खामोशी तक, हर फ्रेम कुछ कहता है। टेकचंदानी परिवार ने इस सोच को एक मंच दिया है, जहां हर विचार, हर व्यू-पॉइंट तस्वीर में बदलता है। यह प्रतियोगिता हमारे ‘अपनापन’ की देती पहचान है. जैसे राजस्थान मेरा अपना है, वैसे ही ये आयोजन हम सबका है।”

उन्होंने आगे बताया कि क्लिक इट प्रतियोगिता का यह तीसरा संस्करण एक विशेष भावनात्मक पहलु के साथ प्रस्तुत किया गया है — “श्री कमलेश कुमार टेकचंदानी मेमोरियल फोटोग्राफी प्रतियोगिता” के रूप में आयोजित यह आयोजन राजस्थान के प्रसिद्ध फोटोग्राफर को समर्पित है, जिन्होंने 50 वर्षों तक इस क्षेत्र में काम कर राजस्थान को पहली कलर प्रिंटिंग लैब दी थी। उनके पुत्र चंद्र प्रकाश टेकचंदानी ने इस वर्ष सेव अवर सिटी के साथ इस प्रतियोगिता में सहभागी हैं।
क्लिक इट का मकसद सिर्फ तस्वीरें लेना नहीं है, बल्कि युवाओं और फोटोग्राफी के प्रति जुनून रखने वालों को एक ऐसा मंच देना है जहाँ वे अपनी रचनात्मकता के ज़रिए विरासत की कहानियाँ बुन सकें।
प्रतियोगिता में शहर के स्कूलों-कॉलेजों से बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया है। सीजन में जहाँ 100 से अधिक प्रतिभागियों ने राजस्थान के अलावा चडीगढ़, कोलकाता, त्रिवेंद्रम, मुंबई अहमदाबाद, सूरत और पुणे जैसे शहरों से हिस्सा लिया, वहीं 150 से अधिक फोटोग्राफ्स की एंट्री प्राप्त हुए। जिनमें से 112 तस्वीरें की फोटोग्राफी यहाँ डिस्प्ले की गयी हैं, जिनका चयन जूरी, अनुभवी फोटोग्राफर – सुधीर कासलीवाल, सुमन सरकार, महेश स्वामी, स्वाति वशिष्ठ, और मेघा भटनागर द्वारा किया गया है।
प्रतियोगिता के प्रमुख आकर्षणों में एक ₹51000/- का नगद व अन्य पुरस्कार होंगे, सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, और विजेताओं को मेडल व 12 चयनित प्रतिभागियों का एक कैलेंडर भी बनाया जाएगा जिसमे उनकी फोटो भी शामिल होगी।
क्लिक इट 3.0, न केवल फोटोग्राफी की एक प्रतियोगिता, बल्कि यह जयपुर की विरासत को अगली पीढ़ी तक संजोने का एक अनूठा प्रयास है। “अतीत को संरक्षित करना, भविष्य को समृद्ध बनाना” – यही है इसका मूल मंत्र।