जयपुर में डायमंड्स और ज्वेलरी की जांच-प्रमाण के लिए सर्टिफिकेशन लैब की शुरुआत

Certification lab started in Jaipur for testing and certification of diamonds and jewellery

certification of diamonds and jewellery, diamonds and jewellery, jewellery Update, Jaipur diamonds and jewellery,

Certification lab started in Jaipur for testing and certification of diamonds and jewellery

जयपुर। राजधानी जयपुर के एमआई रोड पर एचआरडी एंटवर्प ने अपने नए केंद्र (सर्टिफिकेशन लैब) की शुरुआत की है। इस सर्टिफिकेशन लैब की शुरुआत होने से ज्वैलरी और डायमंड इंडस्ट्री से जुडे व्यापारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है,क्योंकि एचआरडी एंटवर्प एक प्रतिष्ठित संस्था है जो हीरे की जाँच, प्रमाणन, और मूल्यांकन से जुड़ी सेवाएँ प्रदान करती है।

इस केंद्र के खुलने से राजस्थान और जयपुर के सभी ज्वैलरी इंडस्ट्री को एक बड़ा लाभ मिलेगा। यह कदम राजस्थान में ज्वैलरी और डायमंड इंडस्ट्री के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।

एमआई रोड, पिलानी भवन स्थित जयपुर ऑफिस का उद्घाटन आज रिबन काटकर किया गया।

कार्यक्रम में रिटेलर्स और विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत की। जिनमें सीकर विधायक सुभाष मील, जयपुर एसोसिएशन ऑफ ज्वैलर्स (जेएएस) के प्रेजिडेंट आलोक सोनकिया, वाईस प्रेजिडेंट राजू अग्रवाल मंगोड़ीवाला, सेक्रेटरी नीरज लुनावत, जयपुर ज्वैलर्स (जेजेएस) के अध्यक्ष, विमल चंद सुराना, सेक्रेटरी राजीव जैन, कोषाध्यक्ष कमल कोठारी, राजस्थान चैबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के.एल. जैन, सीतापुरा जैम्स एवं ज्वैलरी एसोसिएशन सेक्रेटरी जयदीप गुप्ता, कोषाध्यक्ष अभिषेक सांड और वरिष्ठ सदस्य केजीके ग्रुप के प्रेसिडेंट, नवरतन कोठारी शामिल रहे। ऑफिस बिज़नेस के लिए 27 जनवरी से शुरू होगा।

मैनेजिंग डायरेक्टर इंडिया रमाकांत मितकर ने बताया कि हमारे पॉइंट ऑफ़ ट्रस्ट रिटेलर कार्यक्रम के साथ हम ज्वैलरी कम्युनिटी का समर्थन करना चाहते हैं। एक्सपोर्ट ज्वैलरी के लिए हमारी बेहतर ग्रेडिंग के अलावा यूरोपीय सर्टिफिकेशन एक ज्वैलरी के मूल्य को बढ़ाता है।

हमें विश्वास है कि हम जयपुर में लोकल ज्वैलरी स्टोर में भी अधिक मूल्य जोड़ सकते हैं। आजकल हर जगह लैब-ग्रोवन ज्वेलरी बेची जा रही है। जिससे डायमंड्स के लिए ज्यादा पैसे देने का जोखिम बढ़ता जा रहा है। इसलिए सर्टिफिकेशन कोई खर्चा नहीं, बल्कि अपने ग्राहकों को यह दिखाने का तरीका है कि आप एक भरोसेमंद ज्वैलर हैं।

उन्होंने बताया कि जयपुर के ज्वैलरी सेक्टर में नई टेक्नोलॉजी लाते हुए एचआरडी एंटवर्प ने ऑगमेंटेड रियलिटी के साथ डायमंड्स बेचने का नया तरीका पेश किया है। अब हर डायमंड्स एक यूनिक और व्यक्तिगत अनुभव देगा। जिसमें डायमंड से जुड़ा एक व्यक्तिगत वीडियो भी शामिल होगा। इसके अलावा एचआरडी एंटवर्प ने दो नए ऐप बनाए हैं। एक रिटेलर और दूसरा कस्टमर्स के लिए है। जो मैन्युफैक्चरर से लेकर एन्ड उसेर्स तक सभी को जोड़ेगा। साथ ही ऑफर डिस्प्ले, प्राइस टैग और कस्टमर्स के लिए 80 हजार तक के फायदे भी देगा।

रमाकांत मितकर ने आगे बताया कि वह अपने रिटेलर्स को पाटनर्स मानते हैं,कस्टमर्स नहीं। हम मिलकर बिज़नेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं। नई पीढ़ी बेहतर कस्टमर एक्सपेरिएंस चाहती है, और हमारे कार्यक्रमों में शुरू से जुड़े रिटेलर्स को फ्यूचर में बड़ा फायदा होगा।

हमें पूरा भरोसा है कि जयपुर की ज्वेलरी कम्युनिटी को इससे फायदा हो। इसके बाद शाम को हॉलिडे इन में एक लॉन्च इवेंट का आयोजन भी किया गया। जिसमें नए इनोवेटिव रिटेलर प्रोग्राम की प्रेजेंटेशन भी दी गई। यह इंडस्ट्री के लिए एक गेमचेंजर है, जो जयपुर के रिटेलर्स को नए कस्टमर अट्रैक्शन और ज्वेलरी खरीदारी को एक रोमांचक अनुभव बनाने में मदद करेगा।

Exit mobile version