जयपुर में मैरिज गार्डन से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी से भरा का बैग चोरी

cash along with gold and silver jewelery stolen from marriage garden in Jaipur

gold and silver jewelery, marriage garden in Jaipur , Shagun Paradise Marriage Garden , Shagun Paradise Marriage Garden Jaipur, marriage garden, Jaipur crime news, Jaipur news, Rajasthan news, jaipur police, Rajasthan Police, Rajasthan crime news,

cash along with gold and silver jewelery stolen from marriage garden in Jaipur

जयपुर। जयपुर के करणी विहार पुलिसथाना क्षेत्र स्थित एक मैरिज गार्डन से अज्ञात चोर लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी से भरा का बैग चोरी कर ले गया। लगन-टीके के कार्यक्रम के समय पिता ने बैग को सोफे पर रखा था। जहां नजर बचाकर बदमाश सोफे पर रखा बैग चोरी कर ले गया।
पीड़ित परिवार की ओर से पुलिसथाना में चोरी का मामला दर्ज करवाया गया है।

ये है पूरा मामला

जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल राधेश्याम ने बताया कि जगदम्बा नगर करणी विहार निवासी श्रवण कुमार भादू ने मामला दर्ज करवाया है कि उसका श्री बंधे बालाजी के नाम से बिल्डर का काम है और 23 नवम्बर को उसकी बेटी की शादी का कार्यक्रम गांधी पथ स्थित मैरिज गार्डन शगुन पैराडाइज में रखा था। शाम को लगन-टीका का कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कंधे पर लटका बैग पास ही सोफे पर रख दिया।

Shani Dev ke Upay : शनिवार के दिन ये 5 काम मत करना, वरना लग जाएगी शनि की साढ़ेसाती

कुछ ही देर पर बारात के स्वागत के लिए बैग भूल कर चले गए। महज कुछ देर बाद ही याद आने पर बैग संभालने पर गायब मिला। काफी ढूंढने के बाद भी बैग नहीं मिला। नजर बचाकर बदमाश मौका पाकर सोफे पर रखा लाखों रुपए का बैग उठा ले गया। बैग चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बैग में 11 लाख रुपए नकद और करीब 7 लाख रुपए कीमत के जेवरात रखे थे। पुलिस मैरिज गार्डन में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही चोर की तलाश कर रही है।

JK Loan Hospital Jaipur : जेके लोन अस्पताल में है आपातकालीन, इनडोर और आउटडोर की बेहतरीन सेवाएं

Tags : gold and silver jewelery, marriage garden in Jaipur, Shagun Paradise Marriage Garden ,Rajasthan Police, Rajasthan crime news,

Exit mobile version