होली पर बीकानेर-गुवाहाटी-बीकानेर स्पेशल ट्रेन

Bikaner guwahati special Train on Holi Festival

Bikaner guwahati special Train, Holi Festival, Holi Special Train,

Bikaner guwahati special Train on Holi Festival

जयपुर। रेलवे द्वारा होली पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर-गुवाहाटी-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा (02 ट्रिप ) का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04723, बीकानेर-गुवाहाटी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 15.03.25 से 22.03.25 तक (02 ट्रिप) बीकानेर से शनिवार को  05.30 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेषन पर 12.35 बजे आगमन व 12.45 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 03.40 बजे गुवाहाटी पहुॅचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 04724, गुवाहाटी-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17.03.25 से 24.03.25 तक (02 ट्रिप) गुवाहाटी से सोमवार को 20.30 बजे रवाना होकर बुधवार को जयपुर स्टेषन पर 09.00 बजे आगमन व 09.10 बजे प्रस्थान कर 17.50 बजे बीकानेर पहुॅचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

यह रेलसेवा मार्ग में श्रीडूंगरगढ, रतनगढ, चूरू, सीकर, रींगस, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह आगरा, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, प्रयागराज जं., पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां, दानापुर, पाटलीपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगडिया, नवगछिया, कटिहार, किशनगंज, अलुआबाडी रोड, न्यू जलपाईगुडी, न्यू कोच बिहार, कोकराझार, न्यू बंगाईगांव जं., रंगिया जं. व कामाख्या स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 04 थर्ड एसी, 02 थर्ड एसी इकोनोमी, 10 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड डिब्बो सहित कुल 22 डिब्बे होगे।

Exit mobile version