राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 के परीक्षार्थियों के लिए बीकानेर-चूरू परीक्षा स्पेशल ट्रेन

Bikaner Churu Exam Special Train for the candidates of Rajasthan Police Constable Exam 2025

Rajasthan Police Bharti Pariksha 2025, Rajasthan Police Constable Exam 2025 , Bikaner Churu Bikaner Exam Special Train, Bikaner to Churu Train, Churu to Bikaner Train,

Bikaner Churu Exam Special Train for the candidates of Rajasthan Police Constable Exam 2025

जयपुर। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 के परीक्षार्थियों की सुविधा के मध्यनजर रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा बीकानेर-चूरू-बीकानेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। इस ट्रेन से परीक्षार्थी आसानी से सफर कर सकेंगे। इसकी जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04737, बीकानेर-चूरू परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 13.09.25 व 14.09.25 को (02 ट्रिप) बीकानेर से 19.05 बजे रवाना होकर 22.10 बजे चूरू पहुॅचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 04738, चूरू-बीकानेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 13.09.25 व 14.09.25 को (02 ट्रिप) चूरू से 22.45 बजे रवाना होकर रात्रि 01.45 बजे बीकानेर पहुॅचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग मेें श्रीडूंगरगढ एवं रतनगढ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Exit mobile version