बाड़मेर-ऋषिकेश सहित इन ट्रेनों के समय में हुआ परिवर्तन साथ ही बदले ठहराव वाले स्टेशन

Barmer-Rishikesh Train and more trains stopping stations and Timings have been changed

Barmer-Rishikesh Train, Indian Railway, Bikaner-Pryagraj Superfast,

Barmer-Rishikesh Train and more trains stopping stations and Timings have been changed

जयपुर। रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु बाडमेर-ऋषिकेश-बाड़मेर व जोधपुर/बठिण्डा-अबोहर-जोधपुर रेलसेवा का अरजनसर स्टेशन पर, बीकानेर-प्रयागराज-बीकानेर रेलसेवा का सूडसर स्टेशन पर आगामी आदेशों तक ठहराव दिया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार निम्न ट्रेनों के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। इसके साथ ही कुछ स्टेशनों के ठहराव में भी ​बदलाव किया है।

1. गाडी संख्या 14888, बाड़मेर-ऋषिकेश रेलसेवा दिनांक 19.03.24 से अरजनगर स्टेशन पर 18.48 बजे आगमन व 18.50 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाड़मेर रेलसेवा दिनांक 19.03.24 से अरजनगर स्टेशन पर 07.45 बजे आगमन व 07.47 बजे प्रस्थान करेगी।

नोटः- उपरोक्त ठहराव के कारण गाडी संख्या 14887, ऋषिकेश-बाडमेर रेलसेवा का दिनांक 19.03.24 से महाजन स्टेशन पर 08.01 बजे आगमन व 08.03 बजे प्रस्थान करेगी।

2. गाडी संख्या 14721, जोधपुर-बठिण्डा रेलसेवा दिनांक 19.03.24 से अरजनगर स्टेशन पर 23.15 बजे आगमन व 23.17 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14722, अबोहर-जोधपुर रेलसेवा दिनांक 20.03.24 से अरजनगर स्टेशन पर 01.07 बजे आगमन व 01.09 बजे प्रस्थान करेगी।

नोटः- उपरोक्त ठहराव के कारण गाडी संख्या 14721, जोधपुर-बठिण्डा रेलसेवा का दिनांक 19.03.24 से राजियासर स्टेशन पर 23.30 बजे आगमन व 23.32 बजे प्रस्थान व बीराधवाल स्टेशन पर 23.45 बजे आगमन 23.47 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14722, अबोहर-जोधपुर एक्सप्रेस का दिनांक 20.03.24 से महाजन स्टेशन पर 01.22 बजे आगमन व 01.24 बजे प्रस्थान एवं लूनकरनसर स्टेशन पर 01.50 बजे आगमन व 01.52 बजे प्रस्थान करेगी।

3. गाडी संख्या 12404, बीकानेर-प्रयागराज सुपरफास्ट रेलसेवा दिनांक 19.03.24 से सूडसर स्टेशन पर 08.50 बजे आगमन व 08.52 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12403, प्रयागराज-बीकानेर सुपरफास्ट रेलसेवा दिनांक 19.03.24 से सूडसर स्टेशन पर 18.26 बजे आगमन व 18.28 बजे प्रस्थान करेगी।

नोटः- उपरोक्त ठहराव के कारण गाडी संख्या 12404, बीकानेर-प्रयागराज रेलसेवा का दिनांक 19.03.24 से बीकानेर से 08.10 बजे रवाना होकर नापासर स्टेशन पर 08.31 बजे आगमन व 08.33 बजे प्रस्थान, श्रीडूंगरगढ स्टेषन पर 09.11 बजे आगमन व 09.13 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12403, प्रयागराज-बीकानेर रेलसेवा का दिनांक 19.03.24 से नापासर स्टेशन पर 18.46 बजे आगमन व 18.48 बजे प्रस्थान करेगी।

4. गाडी संख्या 20404, बीकानेर-प्रयागराज सुपरफास्ट रेलसेवा दिनांक 21.03.24 से सूडसर स्टेशन पर 05.33 बजे आगमन व 05.35 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20403, प्रयागराज-बीकानेर सुपरफास्ट रेलसेवा दिनांक 21.03.24 से सूडसर स्टेशन पर 20.56 बजे आगमन व 20.58 बजे प्रस्थान करेगी।

नोटः- उपरोक्त ठहराव के कारण गाडी संख्या 20404, बीकानेर-प्रयागराज रेलसेवा का दिनांक 21.03.24 से बीकानेर से 04.55 बजे रवाना होकर नापासर स्टेशन पर 05.15 बजे आगमन व 05.17 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20403, प्रयागराज-बीकानेर रेलसेवा का दिनांक 21.03.24 से श्रीडूंगरगढ स्टेशन पर 20.35 बजे आगमन व 20.37 बजे प्रस्थान कर, नापासर स्टेशन पर 21.15 बजे आगमन व 21.17 बजे प्रस्थान कर बीकानेर स्टेशन पर 22.20 बजे आगमन करेगी।

यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता

Tags : Barmer-Rishikesh Train, Indian Railway, Bikaner-Pryagraj Superfast,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version