जयपुर। रेलवे द्वारा खाटूश्याम बाबा के श्रद्धालुओं के अतिरिक्त यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बाडमेर – जम्मूतवी एक तरफा स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। इसकी जानकारी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04818, बाडमेर-जम्मूतवी एक तरफा स्पेशल रेलसेवा जो 17.09.25 को (01 ट्रिप) बाडमेर से बुधवार को 12.30 बजे रवाना होकर गुरूवार को 15.30 बजे जम्मूतवी पहुँचेगी।
बाड़मेर – जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन की समय-सारणी
इस रेलसेवा में 02 फर्स्ट मय सैकण्ड एसी, 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 08 द्वितीय शयनयान, 05 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 23 डिब्बें होगें।