बाडमेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस एवं लालगढ-डिब्रुगढ ट्रेनों के मार्ग के कुछ स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन

Barmer Guwahati Express and Lalgarh Dibrugarh trains at some stations en route Partial change in operating time

Barmer Guwahati Express, Lalgarh Dibrugarh Train, Indian Railway,

Barmer Guwahati Express and Lalgarh Dibrugarh trains at some stations en route Partial change in operating time

जयपुर। रेलवे द्वारा बाडमेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस एवं लालगढ-डिब्रुगढ ट्रेनों का मार्ग के कुछ स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

1. गाडी संख्या 15631, बाडमेर – गुवाहाटी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 06.10.25 से मार्ग के न्यू कोच बिहार स्टेशन पर निर्धारित समय आगमन/प्रस्थान 16.55/17.00 बजे के स्थान पर आगमन/प्रस्थान 16.40./16.45 बजे तथा न्यू अलीपुरद्वार स्टेशन पर निर्धारित समय आगमन/प्रस्थान 17.20/17.25 बजे के स्थान पर आगमन/प्रस्थान 17.03/17.08 बजे प्रस्थान कर गुवाहाटी जायेगी।

2. गाडी संख्या 15910, लालगढ-डिबु्रगढ अवध आसाम ट्रेनों 06.10.25 से मार्ग के जलपाईगुडी रोड स्टेशन पर निर्धारित समय आगमन/प्रस्थान 18.05/18.07 बजे के स्थान पर आगमन/प्रस्थान 17.38/17.40 बजे,धुपगुडी स्टेशन पर निर्धारित समय आगमन/प्रस्थान 18.32/18.37 बजे के स्थान पर आगमन/प्रस्थान 18.10/18.15 बजे,न्यू कोच बिहार स्टेशन पर निर्धारित समय आगमन/प्रस्थान 19.40/19.45 बजे के स्थान पर आगमन/प्रस्थान 19.10/19.15 बजे तथा न्यू अलीपुरद्वार स्टेशन पर निर्धारित समय आगमन/प्रस्थान 20.02/20.07 बजे के स्थान पर आगमन/प्रस्थान 19.35/19.40 बजे प्रस्थान कर डिब्रुगढ जायेगी।

Exit mobile version