भरतपुर का अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ कार्यालय अब बयाना में स्थानान्तरित

Additional Superintendent of Police ADF office of Bharatpur now shifted to Bayana

Additional Superintendent of Police, Bayana, Bayana Today News, Bayana Update, ADF office of Bharatpur, Bharatpur Latest News, Bharatpur Update, ADF office,

Additional Superintendent of Police ADF office of Bharatpur now shifted to Bayana

जयपुर। प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए (Bharatpur) भरतपुर का (Additional Superintendent of Police) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ (ADF office) का मुख्यालय बयाना (Bayana) में स्थानान्तरित होगा। इससे आमजन को अधिक दूरी तय नही करनी पड़गी।

आमजन के हितों के लिए निरंतर अहम फैसले ले रहे मुख्यमंत्री

राजस्थान सरकार आमजन के हितों के लिए निरंतर अहम फैसले ले रही है। इसी के तहत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एडीएफ का मुख्यालय भरतपुर से बयाना स्थानान्तरित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

वर्तमान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दस्यु उन्मूलन बल (एडीएफ) कार्यालय जिला मुख्यालय भरतपुर स्थित है। इसके अधीन वृत्त बयाना और नया वृत्त रूपवास आने से कार्यक्षेत्र मुख्यालय से दूर हो जाता है। ऎसी स्थिति में कार्यालय को बयाना स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में नए जिलों के गठन पर चर्चा सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय, देखें पूरी लिस्ट

Tags : Additional Superintendent of Police, Bayana, Bayana

 

Exit mobile version