जयपुर(Jaipur News)। राज्य सरकार (Rajasthan Government) ने अधिसूचना जारी कर राज्य के 15 जिलों के 861 ग्रामों को अभावग्रस्त घोषित (villages declared needy)किया है। जिला कलक्टरों से प्राप्त रबी फसल 2019 (सम्वत् 2076) में ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।
राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा, चीन नहीं कर सकता भारत का मुकाबला
अधिसूचना के अनुसार अलवर जिले के 135, भरतपुर के 296, बाड़मेर के 101, बीकानेर के 2 एवं बून्दी जिले का 1 गांव अभावग्रस्त घोषित हुआ है। इसी प्रकार दौसा जिले के 65, श्रीगंगानगर के 31, हनुमानगढ़ के 23, जयपुर के 73 एवं जैसलमेर जिले के 34 गांव अभावग्रस्त घोषित किये गये हैं।
अधिसूचना के अनुसार जोधपुर जिले के 8, करौली के 9, नागौर के 66, सीकर के 12 एवं सवाईमाधोपुर के 5 गांव अभावग्रस्त घोषित किये गये हैंं। अभावग्रस्त गांवों मे यह प्रावधान 31 जुलाई, 2020 तक लागू रहेंगे ।
Tags : scarcity hit Villages, Rajasthan Government, Villages,
Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter: Follow @hellorajasthan1