सुनाम उधम सिंहवाला स्टेशन पर 2 जोड़ी ट्रेने करेगी ठहराव,संगरूर स्टेशन पर आगमन प्रस्थान समय में परिवर्तन

2 pairs of trains will stop at Sunam Udham Singhwala station, change in arrival departure time at Sangrur station

Indian Railway, Railway, IRCTC, Railway News,

2 pairs of trains will stop at Sunam Udham Singhwala station, change in arrival departure time at Sangrur station

जयपुर। इंडियन रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के ​लिए गाडी संख्या हुजूर साहेब नांदेड-श्री गंगानगर- हुजूर साहेब नांदेड सुपरफास्ट एक्सप्रेस (द्वि-साप्ताहिक) एवं हुजूर साहेब नांदेड-श्री गंगानगर- हुजूर साहेब नांदेड सुपरफास्ट एक्सप्रेस (साप्ताहिक) रेलसेवाओं का सुनाम उधम सिंहवाला स्टेशन पर प्रयोगिक आधार पर ठहराव दिया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इन गाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया है।

1. गाडी संख्या 12485, हुजूर साहेब नांदेड-श्री गंगानगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (द्वि-साप्ताहिक) रेलसेवा जो दिनांक 02.01.25 से हुजूर साहेब नांदेड से प्रस्थान करेगी,वह रेल सेवा सुनाम उधम सिंहवाला स्टेशन पर 14.14 बजे आगमन व 14.16 बजे प्रस्थान कर, संगरूर स्टेशन पर परिवर्तित समय 14.28 बजे आगमन व 14.30 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 12486, श्री गंगानगर- हुजूर साहेब नांदेड सुपरफास्ट एक्सप्रेस (द्वि-साप्ताहिक) रेलसेवा जो दिनांक 04.01.25 से श्री गंगानगर से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा संगरूर स्टेशन पर परिवर्तित समय 18.38 बजे आगमन व 18.40 बजे प्रस्थान कर, सुनाम उधम सिंहवाला स्टेशन पर 18.52 बजे आगमन व 18.54 बजे प्रस्थान करेगी।

2. गाडी संख्या 12439, हुजूर साहेब नांदेड-श्री गंगानगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (साप्ताहिक) रेलसेवा जो दिनांक 05.01.25 से हुजूर साहेब नांदेड से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा सुनाम उधम सिंहवाला स्टेशन पर 14.14 बजे आगमन व 14.16 बजे प्रस्थान कर, संगरूर स्टेशन पर परिवर्तित समय 14.28 बजे आगमन व 14.30 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 12440, श्रीगंगानगर – हुजूर साहेब नांदेड सुपरफास्ट एक्सप्रेस (साप्ताहिक) रेलसेवा जो दिनांक 03.01.25 से श्री गंगानगर से प्रस्थान करेगी, वह रेल सेवा संगरूर स्टेशन पर परिवर्तित समय 18.38 बजे आगमन व 18.40 बजे प्रस्थान कर, सुनाम उधम सिंहवाला स्टेशन पर 18.52 बजे आगमन व 18.54 बजे प्रथान करेगी।

Exit mobile version