बीकानेर में ‘दिशा’ कमेटी की बैठक
जल जीवन मिशन सहित केन्द्र प्रवर्तित समस्त योजनाओं का हो प्रभावी क्रियान्वय नः श्री मेघवाल
बीकानेर। केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री तथा बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि भारत माला योजना से जुड़े लंबित अवार्ड राशि के मामले निपटाए जाए। जिससे किसानों को इससे राहत मिल सके। इसके लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिए गए है। इसके साथ ही रोड नेटवर्क में बीकानेर को आगे बढ़ाना है। इसके लिए सड़कों से जुड़े सभी कार्य प्राथमिकता से किए जाएं।
केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री तथा बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल कलक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में श्री मेघवाल ने केन्द्र प्रवर्तित 39 योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की।
जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा
जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए श्री मेघवाल ने कहा कि यह केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजना है। स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाती है। इसमें किसी स्तर पर गड़बड़ी नहीं हो। उन्होंने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता को लेकर किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए।
उन्होंने मिशन के तहत संचालित 170 लघु तथा 5 वृहद पेयजल योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार प्रत्येक घर को नल के जल से जोड़ने में अधिकारी पूर्ण गंभीरता और जिम्मेदारी से कार्य करें। इसमें धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि विद्युत निगम द्वारा आरडीएसएस के कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग की जाए। मरूस्थलीय क्षेत्रों में आंधी-तूफान के कारण विद्युत पोल को नुकसान हो तो इसे अविलम्ब दुरूस्त करने के लिए अतिरिक्त टीमें लगाएं।
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में पीएम सूर्यघर योजना को प्रमोट करने के लिए जागरुकता शिविर लगाने के निर्देश दिए। गर्मी के कारण ट्रांसफार्मर जलने की स्थिति में उन्हें अविलम्ब बदलने के निर्देश दिए।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से कोई भी पात्र परिवार वंचित नहीं रहे। उन्होंने अमृत योजना के तहत नगर पालिकाओं के सीवरेज-ड्रेनेज गेप कवर करने के लिए आवश्यक कार्ययोजना बनाने के लिए कहा। बीकानेर शहर की स्वच्छता रैंकिंग सुधारने के लिए समन्वित तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रति ग्रामीणों को जागरुक करने के लिए शिविर लगाए जाएं। पीएमश्री विद्यालयों के विकास कार्यों की मॉनिटरिंग करने के लिए कहा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की एडिप और वयोश्री योजना के तहत शिविर लगाने एवं चिन्हित दिव्यांगजनों को उपकरण देने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभार्थियों की प्रभावी मॉनिटरिंग हो-श्री मेघवाल
श्री मेघवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभार्थियों की प्रभावी मॉनिटरिंग हो। पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत कार्यवाही की जाए।
उन्होंने कहा कि सभ्य, सुसंस्कृत और स्वस्थ सामाजिक व्यवस्था के लिए यह जरूरी है कि बेटे और बेटी में कोई भेद नहीं हो। अवैध खनन के खिलाफ टीम भावना के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि उपखण्ड अधिकारियों की टीमें बनाकर इस दिशा में कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खाद्य एव नागरिक आपूर्ति विभाग के गिव अप अभियान की देशभर में सराहना हुई है। इससे पात्र लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ मिलना संभव हुआ है।
केन्द्रीय मंत्री ने जिले में कोल गैसिफिकेशन और गैसोनेट के माध्यम से गैस पाइपलाइन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जिले का क्लाइमेंट एक्शन प्लान बनाया जाए। साथ ही नाइट टूरिज्म की संभावनाओं पर चर्चा की।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने पीबीएम अस्पताल के विभिन्न विभागों की गत और वर्तमान वर्ष की ओपीडी रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जयपुर की तर्ज पर पीबीएम अस्पताल में मेडिसिन आउटडोर प्रारम्भ किया जाए।
उन्होंने कैंसर रिसर्च सेंटर का संचालन और अधिक गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने पिंक टॉयलेट की स्थिति की समीक्षा की। दुकानदारों को सड़कों पर कचरा नहीं फैंकने के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने कहा कि पीएमश्री विद्यालयों में आवेदन के फॉर्मेट उपलब्ध करवाएं, जिससे अधिक से अधिक स्कूलों को इस योजना से जोड़ने के प्रयास हों।
श्री गोदारा ने उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर नियोजित एएनएम को प्रसव संबंधी प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए और कहा कि संस्थागत प्रसव को अधिक से अधिक प्रोत्साहित किया जाए। कम प्रसव वाले केन्द्रों की प्रभावी मॉनिटरिंग की जाए।
उन्होंने डीएमएफटी के स्वीकृत कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग करने तथा अगली बैठक शीघ्र करने के साथ ही डीएफएटी के तहत कक्षा कक्षों के सर्वाधिक प्रस्ताव लेने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि जिले में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 1 लाख 6 हजार लोगों को जोड़ा गया है। वहीं 86 हजार से अधिक ने स्वेच्छा से लाभ त्याग किया है। उन्होंने बताया कि 21 लाख 35 लाख 60 हजार लोगों को एनएफएसए से जोड़ा गया है।
दिशा कमेटी के सदस्य दिल्लू खान कोहरी ने बैठक में कहा कि बीकानेर जिले के मोतीगढ़ गांव में बने राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल में पर्याप्त कमरे ना होने से स्कूल को धर्मशाला में संचालित करना पड़ रहा है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय मंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी को कमरों की व्यवस्था कर स्कूल को संचालित करने को कहा।
कोहरी ने कहा कि ग्राम पंचायत केलां को सतासर से सीधे पाइपलाइन को जल जीवन मिशन में जोड़कर पानी की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की। जिस पर भी केंद्रीय मंत्री ने शीघ्र इस समाधान कराने की बात कही।
गांव मोतीगढ़ में गौचर भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को रोकने के लिए बैठक में कहा। इस पर भी केंद्रीय मंत्री ने संबधित अधिकारियों को इस मामले में कार्रवाई करने को कहा।
बैठक में खाजूवाला विधायक डॉ.विश्वनाथ मेघवाल,नोखा विधायक सुशीला डूडी, जिला प्रमुख मोडाराम,जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि तथा पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर, दिशा कमेटी के दिल्लू खान कोहरी,अजमल भील, मांगीलाल मेघवाल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।