श्री बालाजी महाराज मेले पर परसनेऊ स्टेशन पर गाडियों का होगा अस्थाई ठहराव

Trains will stop on Parsneu Railway Station during Bala ji mela

Dadoji Maharaj ki Panchami , श्री बालाजी महाराज, Bala ji mela, Indian railway, परसनेऊ स्टेशन,

Trains will stop on Parsneu Railway Station during Bala ji mela

बीकानेर। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा श्री बालाजी दादो जी महाराज मेले के अवसर पर बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर व प्रयागराज-लालगढ-प्रयागराज रेलसेवाओं का परसनेऊ स्टेशन पर दिनांक 23.08.24 व 24.08.24 को अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 22471, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस रेल सेवा, जो 23.08.24 व 24.08.24 को बीकानेर से रवाना होगी, वह परसनेऊ स्टेशन पर 10.55 बजे आगमन एवं 10.57 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22472, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस रेल सेवा जो 23.08.24 व 24.08.24 को दिल्ली सराय रोहिल्ला से रवाना होगी, वह परसनेऊ स्टेशन पर 14.18 बजे आगमन एवं 14.20 बजे प्रस्थान करेगी।

गाडी संख्या 12458, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस रेल सेवा जो 23.08.24 व 24.08.24 को बीकानेर से रवाना होगी, वह परसनेऊ स्टेशन पर 23.55 बजे आगमन एवं 23.57 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12457, दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर एक्सप्रेस रेल सेवा जो 22.08.24 व 23.08.24 को दिल्ली सराय रोहिल्ला से रवाना होगी, वह परसनेऊ स्टेशन पर 05.20 बजे आगमन एवं 05.22 बजे प्रस्थान करेगी।

गाडी संख्या 20403, प्रयागराज-लालगढ एक्सप्रेस रेलसेवा जो 23.08.24 को प्रयागराज से रवाना होगी, वह परसनेऊ स्टेशन पर 20.11 बजे आगमन एवं 20.13 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20404, लालगढ-प्रयागराज एक्सप्रेस रेलसेवा जो 24.08.24 को लालगढ से रवाना होगी, वह परसनेऊ स्टेशन पर 06.38 बजे आगमन एवं 06.40 बजे प्रस्थान करेगी।

गाडी संख्या 12403, प्रयागराज-लालगढ एक्सप्रेस रेलसेवा जो 22.08.24 को प्रयागराज से रवाना होगी, वह परसनेऊ स्टेशन पर 17.41 बजे आगमन एवं 17.43 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12404, लालगढ-प्रयागराज एक्सप्रेस रेलसेवा जो 23.08.24 को लालगढ से रवाना होगी, वह परसनेऊ स्टेशन पर 09.41 बजे आगमन एवं 09.43 बजे प्रस्थान करेगी।

Exit mobile version