पत्रकारिता की डगर कठिन है, निडरता से आगे बढ़ें : विधायक गोपाल शर्मा

The path of journalism is difficult move forward fearlessly: Gopal Sharma

Gopal Sharma MLA, Gopal Sharma JAIPUR MLA, JAR Bikaner, Shyam Maru Bikaner,

The path of journalism is difficult move forward fearlessly: Gopal Sharma

-बीकानेर प्रेस क्लब ने किया पत्रकार और विधायक श्री गोपाल शर्मा का अभिनंदन
-वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा का सम्मान

बीकानेर। बीकानेर प्रेस क्लब की ओर से रविवार को जैन पाठशाला के सभागार में वरिष्ठ पत्रकार और जयपुर की सिविल लाइंस से विधायक  गोपाल शर्मा का बीकानेर नागरिक अभिनंदन किया गया। नागरिक अभिनंदन निमित्त शब्दाभिषेक पत्र भेंट किया गया। शॉल ओढ़ाकर और साफा पहनाकर उनका सम्मान किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा का भी सम्मान किया गया। उन्हें भी सम्मान स्वरूप शॉल ओढ़ाया गया और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

The path of journalism is difficult move forward fearlessly: Gopal Sharma

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार और विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता किसी डर के लिए नहीं है, बल्कि यह निडरता, अभयता के लिए है। इसलिए निडरता के साथ काम करें। उन्होंने आयोजन के लिए बीकानेर प्रेस क्लब की सराहना की। साथ ही यह भरोसा दिलाया कि पत्रकारों के हितों के लिए जो भी मुद्दे है, वो पुरजोर ढंग से विधानसभा में उठाएं जाएंगे और सरकार के समक्ष रखेंगे। गोपाल शर्मा ने पत्रकारिता के अपने कई स्मरण भी सुनाए, साथ ही इस राह को बहुत कठिन और चुनौतियों से भरा रास्ता बताया।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा ने कहा कि आज समय आ गया है, जब पत्रकारों का वर्गीकरण होना चाहिए। उन्होंने पत्रकारों के हित की बातों को सरकार तक पहुंचाने के लिए मंच पर मौजूद विधायक गोपाल शर्मा से आग्रह किया। बत्रा ने बीकानेर की पत्रकारिता का उल्लेख करते हुए यहां की समृद्ध परम्परा की सराहना की।

मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार संतोष जैन ने पत्रकारों को दिए जाने वाले परिलाभों को समय रहते दिलाने की बात कही। साथ ही कहा कि सरकार को भी नियमों में सरलीकरण करना होगा। जिससे ज्यादा लोगों को फायदा मिल सके। कार्यक्रम में मोहन सुराना ने कहा पत्रकारिता बड़ी ही चुनौती भरा काम है, इस दौर से गोपाल शर्मा और गुलाब बत्रा गुजरे हैं। आज हमारे लिये गौरव की बात है कि दोनों ही हमारे बीच यहां बीकानेर में है। वही समाज सेवी और जैन पाठशाला के अध्यक्ष विजय कोचर ने पत्रकारिता से जुड़े अपने स्मरण और किस्से साझा किए। कार्यक्रम में प्रेस क्लब के अध्यक्ष भवानी जोशी ने सभी का आभार जताया। साथ ही क्लब की ओर से कराए जा रही गतिविधियों के बारे में अवगत कराया।

मानदेय में हो बढ़ोत्तरी

कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) के जिलाध्यक्ष श्याम मारू ने विधायक और पत्रकार गोपाल शर्मा से आग्रह किया कि आज वो इस मुकाम पर है, कि पत्रकारों की बात को आसानी से शासन तक पहुंचा सकते है। उन्होंने ने कहा कि पत्रकारों के अधीस्वीकृण नियमों का सरलीकरण होना चाहिए। साथ ही सरकार जिनको 60 साल की आयु के बाद मानदेय के रूप में जो राशि दे रही है, उसे बढ़ाया जाना चाहिए। श्याम मारू ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार सम्मान निधि के लिए दस साल पुराना अधिस्वीकरण के नियम में सरलीकरण की बात रखी।

शब्दाभिषेक का वाचन

वरिष्ठ पत्रकार प्रमोदआचार्य ने गोपाल शर्मा के अभिनंदन पत्र (शब्दाभिषेक) का वाचन किया। वहीं वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार हरीश बी शर्मा ने अपने खास अंदाज में संचालन किया।
कार्यक्रम के दौरान जार की ओर से जिलाध्यक्ष श्याम मारू के नेतृत्व में वरिष्ठ पत्रकार गोपाल शर्मा का बीकानेर नागरिक अभिनंदन किया गया। बीकानेर प्रेस क्लब और जार की ओर से वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा का भी सम्मान किया गया। साथ ही छ:न्याति पत्रिका की ओर से गोपाल शर्मा को सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।

यह रहे मौजूद

The path of journalism is difficult move forward fearlessly: Gopal Sharma

इस अवसर पर श्री जैन पाठशाला सभा के अध्यक्ष विजय कोचर, मोहन सुराणा, प्रेस क्लब अध्यक्ष भवानी जोशी, वरिष्ठ पत्रकार संतोष जैन सहित पत्रकार मौजूद रहे।

प्रेस क्लब के कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार लूणकरण छाजेड़, शिवचरण शर्मा, रमेश महर्षी, प्रकाश पूगलिया, दिलीप भाटी, रमजान मुगल, मोहम्मद अली पठान, विक्रम जागरवाल, , प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा, कौशलेस गोस्वामी, नरेश मारू, रवि पूगलिया, धीरज जोशी, रोशन बाफना, सुमित व्यास, रमेश बिस्सा, सांचौर से आए जार के जिलाध्यक्ष भजनलाल बिश्नोई, जितेन्द्र सालेचा, दिलीप गोपाल भाटी, गिरीराज हर्ष, आरसी सिरोही,नागौर से आए जार जिलाध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा, महेन्द्र मेहरा, राजेंद्र भार्गव ,सुमित शर्मा,मुकुंद खंडेवाल,ओम दैय्या, रामजीवन व्यास,सहित पत्रकार साथी शामिल हुए।

Exit mobile version