गुरू जम्भेश्वर मेले पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन

Sirsa Nokha Mela Special Train Will be operated on Guru Jambheshwar Mela

बीकानेर। इंडियन रेलवे द्वारा बीकानेर जिले के मुकाम में गुरू जम्भेश्वर मेले के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्री की सुविधा के लिए सिरसा-नोखा-सिरसा मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि बीकानेर जिले के नोखा तहसील के मुकाम में होने वाले गुरु जंभेश्वर मेले के दौरान गाडी संख्या 04709, सिरसा-नोखा मेला स्पेशल रेलसेवा 01.10.24 को सिरसा से 19.40 बजे रवाना होकर 02.10.24 को 05.40 बजे नोखा पहुॅचेगी।

इसी प्रकार गाडी संख्या 04710, नोखा-सिरसा मेला स्पेशल रेलसेवा 03.10.24 को नोखा से 08.45 बजे रवाना होकर 18.45 बजे सिरसा पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में डींग, भट्टू, मंडी आदमपुर, जाखोदखेड़ा, हिसार, चारौड, सिवानी, झुम्पा, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ व बीकानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 10 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड श्रेणी के डिब्बें होंगे।

Exit mobile version