सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर जाह्नवी मोदी की किडनैपिंग केस में आए वीडियो ने बदली पूरी कहानी

Rajasthan Famous Social Media Actress Jhanvi Modi Love Story New Twist

Jhanvi Modi Kidnapping Case , Social Media Actress Jhanvi Modi, janvi_modi, janvimodi, Jhanvi Modi, Jhanvi Modi,Jhanvi Modi Kidnapping Case,Social Media Actress of Rajasthan,Bikaner,Bikaner Police,Jhanvi Modi Love Story,Jhanvi Modi Love Affair,Social Media Actress Jhanvi Modi News,Jodhpur,Jodhpur Arya Samaj Temple,Jhanvi Modi Video,jhanvi modi wedding video,जाह्नवी मोदी,जाह्नवी मोदी किडनैंपिग केस,राजस्थान की सोशल मीडिया एक्ट्रेस,बीकानेर,बीकानेर पुलिस,जाह्नवी मोदी प्रेम कहानी,जाह्नवी मोदी प्रेम प्रसंग,सोशल मीडिया एक्ट्रेस जाह्नवी मोदी न्यूज,जोधपुर,जोधपुर आर्य समाज मंदिर,जाह्नवी मोदी वीडियो,जाह्नवी मोदी

Rajasthan Famous Social Media Actress Jhanvi Modi Love Story New Twist

राजस्थान के बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ से सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर जाह्नवी मोदी की किडनैपिंग केस में मामले में अब एक वीडियो सामने आया है, जिसके बाद पूरे मामले में नया मोड़ आ गया है। जाह्नवी मोदी की माता ने एक लड़के पर एफआईआर दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले में जांच में इस नए मोड़ की जानकारी दी है।
जाह्नवी मोदी मोमासर बास, श्रीडूंगरगढ़ जिला बीकानेर में अपने परिवार के साथ रहती है।

सोशल मीडिया पर आए इस नए वीडियो में जाह्नवी मोदी (25) ने जोधपुर में तरुण सिकलीगर से शादी करते हुए नजर आ रही है। दोनों एक दूसरे को वरमाला पहनाते हुए देखे जा रहे है। यह शादी किसी मंदिर में होना बताया जा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मां ने कराया था मामला दर्ज

इससे पहले जाह्नवी की मां पुष्पा मोदी (46) ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था। जिसके अनुसार वह अपनी बेटी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर जाह्नवी मोदी के साथ बाजार में घूम रही थी। तभी 2 नकाबपोश युवक आए और धक्का दिया और जाह्नवी का हाथ पकड़कर खींचा और अपने साथ ले गए। इसमें भी तरुण सिकलीगर पर शक जताया गया था।

जाह्नवी मोदी है सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर

जाह्नवी मोदी विशेषरुप से राजस्थानी में बनने वाली शॉर्ट मूवीज, वीडियो से कंटेट को सोशल मीडिया पर डालती है। जिसमें बहू का रोल निभाती है और इसी से वही काफी चर्चित है। मुकेश की कॉमेडी में भी वह बहु का किरदार निभाती है। इनके इंस्टाग्राम पर भी करीब 24 हजार फॉलोवर है।

 

Exit mobile version