श्रीगंगानगर में पटवारी रितु शर्मा और दलाल 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफतार

श्रीगंगानगर(SriGanganagar News)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने शुक्रवार को परिवार में संपति के रिकॉर्ड के बदले (Patwari Ritu Sharma) पटवारी रितु शर्मा व (Agent) दलाल को 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

छोटे बच्चों का बॉडी गार्ड बनेगा स्मार्ट ट्रैकर यूनिफॉर्म

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उप पुलिस अधीक्षक वेदप्रकाश लखोटिया ने बताया कि परिवादी अमनदीप ने घरेलू बंटवारे का राजस्व रिकॉर्ड दर्ज करने के लिए पटवारी द्वारा 12 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही। जिस पर टीम ने परिवादी की शिकायत का सत्यापन कराया। इस दौरान दो हजार रूपए परिवादी ने दिए।
जिसके बाद आज श्रीगंगानगर के 19 एमएल हल्का पटवारी रितु शर्मा, (Ritu Sharma, Patwari) दलाल मदनलाल, 5 ई छोटी , सहायक अरायजनवीस श्रीगंगानगर तहसील को 10 हजार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा है। इनसे टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है।
टीम ने इन पर मामला दर्ज कर लिया है।

खाप पंचायत ने युवक – युवती को कपड़े उतरवा कराया स्नान, आपत्तिजनक वीडियो हुआ वायरल, शर्मसार करने वाला फैसला

प्रधान पिंकी चौधरी पति से तलाक ले प्रेमी संग रहने को इच्छुक, मामला हुआ वायरल

खाजूवाला में मोबाइल पर लड़की की आवाज में बात कर ठगे रुपये, ऑडियो रिकॉर्ड से किया ब्लैकमेल

www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुकट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.

Exit mobile version