बीकानेर। बीकानेर जिले में शनिवार को (Panchayatraj Election 2020)बीकानेर के 52 व खाजूवाला की 31 ग्राम पंचायत में पंचायती राज आम चुनाव -2020 शांतिपूर्वक संपन्न हुए। मतदान के बाद मतगणना कर निर्वाचित सरंपचों को निर्वाचन प्रमाण पत्र जारी किए गए। इसमें विजेता सरंपचों की सूची।