रायसिंहनगर(Raisinghnagar News)। श्रीगंगानगर जिले (Sri Ganganagar District) के रायसिंहनगर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(ACB Team) की टीम ने मिनी सचिवालय में सेल्स टैक्स विभाग (Sale Tax Deaprtment) के सहायक आयुक्त को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगें हाथों (Sale Tax Assistant commissioner taking 5 thousand rupees bribe) मंगलवार को गिरफ्तार किया है।
अब घर के नजदीक मिलेगा रोजगार: लघु उद्योग भारती के पोर्टल पर करा सकेंगे पंजीयन
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र डिढारिया ने बताया कि परिवादी मुरलीधर पुत्र भगवानदास सिंधी, निवासी वार्ड नम्बर 4, पदमपुर ने वाणिज्यिक विभाग के सहायक आयुक्त धनराज पुत्र मसूदीराम ने आटा चक्की एवं स्पेलर (कोल्हू) के संबंध में दण्डात्मक कार्यवाही नहीं करने के संबंध में 10 हजार रूपये की मांग की थी। जिसके 8 जून को शिकायत के सत्यापन के समय 5 हजार रूपये लेना तय किया।
उन्होने बताया कि मामला तय हेाने के बाद बाकी रकम 5 हजार रूपये देना तय हुआ था। जिस पर एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी अधिकारी धनराज को रगें हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम द्वारा आरोपी धनराज के झूंझनू जिले के चिड़ावा में स्थिति चैधरी काॅलोनी एवं श्रीगंगानगर निवास स्थान पर एक साथ छापे की कार्यवाही की गई है।
झुग्गी-झोपड़ी के मेधावी छात्रों को सिविल सर्विसेज की कोचिंग देगा संघ का सेवा भारती
हरियाणवी गाने ‘‘ तू चीज लाजवाब ’’ पर सपना चौधरी का धमाकेदार डांस वीडियो हुआ वायरल
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.