बीकानेर(Bikaner News)। राज्य सरकार (Rajasthan Government) ने श्रीगंगानगर में नए कृषि महाविद्यालय (Agriculture College in Sriganganagar) की स्थापना का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय (Swami Keshwanand Rajasthan Agricultural University) के संघटक कृषि महाविद्यालय के रूप में स्थापित होगा।
वेटरनरी विश्वविद्यालय और महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मध्य एम.ओ.यू
स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा संख्या 293 में श्रीगंगानगर में कृषि अनुसंधान केन्द्र को राजकीय कृषि महाविद्यालय में परिवर्तित करने के स्थान पर कृषि अनुंसधान केन्द्र की गतिविधियों को यथावत रखते हुए राज्य सरकार ने कृषि अनुसंधान केन्द्र में कृषि महाविद्यालय स्थापित करने संबंधी नोटिफिकेशन जारी किया गया है। उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार का आभार जताया है तथा कहा है कि सामूहिक प्रयासों से श्रीगंगानगर को यह सौगात मिल सकी है। इससे स्थानीय विद्यार्थियों को लाभ होगा तथा कृषि शिक्षा के क्षेत्र में संभावनाएं बढेंगी।
राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट में ऑनलाइन आवेदन की तिथि 30 जून तक बढ़ाई
कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय के पूर्व में संचालित तीन संघटक महाविद्यालयों के रिक्त पदों के भरने तथा नए पदों की स्वीकृति के प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाए गए हैं। इसी प्रकार नव स्वीकृत संघटक काॅलेज के लिए भी नॉर्म्स के अनुसार पदों की स्वीकृति के लिए सरकार से आग्रह किया जाएगा, जिससे विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन और अधिक प्रभावी तरीके से हो सकेगा।
बीकानेर : कृषि की नवीनतम तकनीकें किसानों तक पहुंचाई जाएंः प्रो. सिंह
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में कृषि महाविद्यालय, गृह विज्ञान महाविद्यालय तथा कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालयों के रूप में कार्यरत है। श्रीगंगानगर में कृषि महाविद्यालय की स्थापना के बाद अब संघटक काॅलेजों की संख्या चार हो जाएगी।
अब घर के नजदीक मिलेगा रोजगार: लघु उद्योग भारती के पोर्टल पर करा सकेंगे पंजीयन
Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter: Follow @hellorajasthan1