बीकानेर(Bikaner News)। जिले में कोरोना (corona)का कहर बढ़ता ही जा रहा है, शुक्रवार को एक साथ 26 पॉजीटिव मरीज (26 corona positive) मामले सामने आए है। जिसके साथ ही जिलेभर में कोरोना पॉजीटिव मरीज का आंकड़ा बढ़कर 178 हो गया है। जबकि अब तक 8 जनेां की मौत हेा चुकी है। जिले में अब शहरी के साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी केारोना के मरीज बढ़ रहे है।
राजस्थान में भी दिखेगा वलयाकार सूर्य ग्रहण 21 जून को, अब लुभाएगा सुनहरा कंगन
मुख्य स्वास्थ्य एंव चिकित्साधिकारी डा.बी.एल मीणा ने बताया कि जिलेभर से 26 पॉजीटिव मामले आए है। जिनमें 10 संक्रमित कोरोना से मृतक के परिवार से है, जो कैंसर से भी पीड़ित था। इसके अलावा 7 पॉजीटिव सींथल और बीकानेर शहर से 9 पॉजीटिव मिले है।
राजस्थान प्री वेटरनरी टेस्ट में ऑनलाइन आवेदन 20 जून तक
जिसमें दो बच्चे बापू कॉलोनी से है, एक बच्ची की उम्र 12 तथा दूसरी की 10 साल, मुक्ताप्रसाद नगर से 14 साल की लड़की, बेनीसर बारी से 41 साल, एमएम स्कूल के पास से 59 साल, गायत्री मंदिर के पास से 32 साल, महावीर कॉलोनी से 43 साल, सुदर्शना नगर से 43 साल के व्यक्ति को कोरेाना 26 पॉजीटिव पाया गया है। मोहल्ला चूनगरान में रहने वाले 62 साल के एक वृद्ध को भी संक्रमण हुआ है जो कि हृदय रोग विभाग में भर्ती था।
राजस्थान : बिना लाइसेंस के हैंड सैनिटाइजर की बिक्री पर पोरवाल हैल्थकेयर एजेन्सी के खिलाफ कार्यवाही
Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter: Follow @hellorajasthan1