बीकानेर(Bikaner News)। कोरोना महामारी (Corona Epedmic)के दौरान फोटोग्राफर वेलफेयर सोसायटी द्वारा जरूरतमंद फोटोग्राफर्स हेल्पर्स को 50 राशन किट का वितरण किया गया। इसके लिए रचना लरोइया एवम् उमेश बंसल व्यास कॉलोनी निवासी परिवार राशन कीट दी गई।
राजस्थान: जयपुर शहर में रविवार रात से बिना परमिशन भारी वाहनों की 24 घंटे रहेगी नो एंट्री
संस्था के महासचिव गौतम मांडण ने बताया कि आज कीटो का वितरण अग्रवाल चेतना भवन में किया गया। अब तक सोसाइटी द्वारा 275 किट का वितरण किया गया है।
संस्था के संयोजक अजीज भुट्टा ने कहा कि जो कोई भी फोटोग्राफर इसके लिए सहयोग करना चाहता है वह कोषाध्यक्ष प्रीतम सुथार धर्मेन्द्र कलर लेब में सहयोग राशि जमा करा सकते है।
अध्यक्ष मनीष पारीक ने बताया कि अगले महीने ऑफ सीजन आ रहा है जिसमें जरूरतमंद फोटोग्राफर के सहयोगियों को बड़ी किट के लिए कार्य किया जा रहा है।
राजस्थान में भी दिखेगा वलयाकार सूर्य ग्रहण 21 जून को, अब लुभाएगा सुनहरा कंगन
अब घर के नजदीक मिलेगा रोजगार: लघु उद्योग भारती के पोर्टल पर करा सकेंगे पंजीयन
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.
Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter: Follow @hellorajasthan1