बीकानेर(Bikaner News)। शहर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुनीता गौड़ ने पैट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में लगातार वृद्धि पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर विरोध जताया है। कोविड-19 (Covid-19)के संकट बीच अन्तरराष्ट्रीय बाजार (International Market) में कू्ड ऑयल की किमतों में कम हो रहे हैं, इसके बावजूद केन्द्र सरकार पैट्रोलिय पदार्थों की कीमत बढ़ाकर, मुनाफा कमा रही है। पहले ही महंगाई और बेरोजगारी के कारण जनता परेशान है, इस पर पैट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमत बढ़ाकर, केन्द्र सरकार ने वादा खिलाफी की है।

शहर जिला महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष गौड़ ने शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अलग-अलग पत्र भेजकर कहा है कि पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। जिसे गरीब मजदूर किसान परेशान हो रहे हैं। कोविड-19 से पूरा देश की स्थिति खराब है वही आए दिन पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दाम बढ़ाना गलत है। लोकसभा चुनाव के दौरान महंगाई कम करने के बड़े-बड़े दावा करने वाले मोदी सरकार यह भूल गई है। उसकी कथनी और करनी में बहुत बड़ा अन्तर है।
गौड़ ने कहा कि पिछले कई दिनों से पेट्रोल व डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं जिससे आमजन मे रोष व्याप्त हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जहाँ कच्चे तेल की कीमतें पिछले कुछ वर्षों से लगातार घट रही है इसके बावजूद केन्द्र सरकार ने तेल की कीमतों को कम करने की बजाए बढ़ाया हैं जिससे लोगों की तकलीफे बढ़ी हैं। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों मे बढ़ोतरी के कारण महँगाई भी बाढ़ रही हैं।
उन्होंने अपने पत्र में लिखा देश की जनता एक ओर जहाँ कोविड-19 से परेशान हैं तो वही दूसरी ओर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों ने देश की जनता को परेशान कर रखा हैं। लेकिन केंद्र की बीजेपी सरकार इस ओर ध्यान नही दे रही।
Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter: Follow @hellorajasthan1