बीकानेर/नाल(Bikaner News)। बीकानेर – जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग (Bikaner to Jaisalmer National Highway)पर नाल (Nal, Biakner) के पास कोडमदेसर पुलिया के नीचे मिस्त्री की दुकान के आगे खड़े ट्रक में आग (Fire in Truck)लग गई, जिसमें ट्रक के पीछे का हिस्सा जल गया। इस घटना की सूचना पाकर नाल पुलिस (Nal, Police Station)की टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड व स्थानीय नागरिकों की मदद से आग पर काबू पाया। इस दौरान मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हेा गई, जिसे पुलिस ने वंहा से हटवाया।
हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा : PM मोदी
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मोके पर नेशनल हाइवे पेट्रोलिंग के प्रभारी पूनम सिह हाडला अपनी टीम के साथ पहुचें और सड़क पर यायातायात को पहले रुकवाया। इसके बाद पूरे ट्रेफिक को डायवर्ट कर दिया गया। नाल के पास राजमार्ग पर कैलाश मिस्त्री की दुकान पर हरिराम पुत्र लिखमाराम, जाति जाट, निवासी रिड़ी बाना, श्रीडूंगरगढ, जिला बीकानेर के ट्रक नंबर आरजे 07 जीएल 0508 का पिछला हिस्सा में आग लग गई थी। जिससे ट्रक के पीछे का हिस्सा जल गया।
अभिनेता सुशांत आत्महत्या मामले में सलमान खान, करण सहित 8 के खिलाफ परिवाद पत्र दायर
नाल पुलिसथानाधिकारी विक्रम सिंह चारण ने बताया कि दोनों ट्रक नाल नेशनल हाइवे 11 पर एक मिस्त्री कैलास की दुकान पर खड़े थे और उनमें मरम्मत का कार्य वेल्डिंग द्वारा हो रहा था। इस दौरान अचानक उनमे आग लग गई। आग लगने का पता वंहा पर मौजूद मिस्त्री व ट्रक मालिको को भी नही लगा।
राजस्थान में प्रवेश एवं निकासी के लिए पास अथवा एनओसी की आवश्यकता नहीं -अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह
मौके पर मालिक व मिस्त्री सहित अन्य लेाग भी आग बुझाने में लगा गए। पुलिस द्वारा बुलाई गई फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।
नाल पुलिस थाना के हवलदार अयूब खान सहित अन्य अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।
Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter: Follow @hellorajasthan1