बीकानेर(Bikaner News)। शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी (Jainaryan Vyas Colony)सेक्टर 5 में शराब ठेके (Wine Shop) को हटाने की मांग को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल ने भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह की अगुवाई में जिला कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन दिया।
अब घर के नजदीक मिलेगा रोजगार: लघु उद्योग भारती के पोर्टल पर करा सकेंगे पंजीयन
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि ‘‘जयनारायण व्यास कॉलोनी के सेक्टर 5 में लंबे समय से एक शराब का ठेका संचालित किया जा रहा है, जिसको हटाने के लिए कई बार ज्ञापन व कानूनी कार्यवाही की गई थी उसके बाद भी ठेका अनवरत जारी है। जबकी इस शॉपिंग मार्केट में किराना, ज्वेलरी, मिठाई व आम घरेलू जरूरतों के सामान की दुकाने है, जिससे दिन भर महिलाओं, बच्चो की आवाजाही रहती है। इस शराब के ठेके की वजह से असामाजिक तत्व, गुंडे बदमाशो का जमावड़ा रहता है आये दिन झगड़े फसाद का होते रहते है। अभी दो दिन पूर्व भी बदमाशों द्वारा यहां फायरिंग कर शराब ठेके को आग लगा दी गई थी। जिससे कॉलोनी में भय का माहौल है और हर समय कॉलोनी वासियों को घर से निकलते समय डर का सामना करना पड़ता है।
राजस्थान में भी दिखेगा वलयाकार सूर्य ग्रहण 21 जून को, अब लुभाएगा सुनहरा कंगन
उन्होने जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम से निवेदन किया इस शराब के ठेके बंद करे या यहां से हटाने की कार्यवाही तुरन्त करवाई जाए जिससे आसपास के रिहायशी इलाकों में शांतिपूर्ण माहौल रहे और महिलाएं ,बुजुर्ग, बच्चे भय मुक्त वातावरण में मार्किट में आ जा सके।
पार्षद प्रतिनिधि हिमांशू शर्मा ने कहा गनीमत है शराब के ठेके पर फायरिंग के दौरान कोई हताहत नही हुआ वरना गोली किसी दुकानदार व आमजन को भी लग सकती थी जिसकी भरपाई कोई नही कर सकता, हमारे द्वारा पूर्व में भी इस ठेके को लेकर जिला प्रसाशन व पुलिस को शिकायत की गई थी पर पुलिस गश्त या पुलिस का अपराधियो में कोई भय नही है इस शराब ठेके को तुरंत नही हटवाया गया तो मजबुरन कॉलोनी निवासियों के साथ आंदोलन किया जाएगा।
राजस्थान में भी दिखेगा वलयाकार सूर्य ग्रहण 21 जून को, अब लुभाएगा सुनहरा कंगन
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.
Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter: Follow @hellorajasthan1