बीकानेर(Bikaner News)। वेश्विक कोरोनो महामारी (Corona Virus)के वार्ड नंबर 66 के पार्षद शांतिलाल मोदी सहित मुगल चैक दरगाह के पास फड बाजार के जागरुक नागरिकों द्वारा कोरोना वॉरियर्स के तौर पर सफाई कर्मचारियों का स्वागत सम्मान दरगाह चैक फड़ बाजार में किया गया। जिसमें 20 सफाई कर्मचारियों को गिफ्ट माला देकर इनकी हौसला अफजाई की गई। इस मौके पर वार्ड नंबर 66 सफाई कर्मचारियों के इंस्पेक्टर बुलाकी और जमादार घनश्याम को साफा और सौल गिफ्ट देकर सम्मान किया गया।
राजस्थान: जयपुर शहर में रविवार रात से बिना परमिशन भारी वाहनों की 24 घंटे रहेगी नो एंट्री
स्वागत सम्मान करने वालों मे पूनमचंद मोदी, चेतना चौधरी सुभाष स्वामी प्रफुल्ल हटीला यूनिवर्स मोहम्मद रफी मनोज कुमार बाल किशन गोपाल प्रवीण खत्री हाजी नसीर खान हाजी नूर मोहम्मद नजीर मोहम्मद अब्दुल अजीज संजू मुगल उस्मान मुगल मुस्ताक लक्ष्मण मोदी वसीम फिरोज अब्बासी सुरेंद्र डोटासरा सहित सम्मान करने वालो मे आदि मौहल्ले के गणमान्य लोग शामिल थे।
राजस्थान में भी दिखेगा वलयाकार सूर्य ग्रहण 21 जून को, अब लुभाएगा सुनहरा कंगन
अब घर के नजदीक मिलेगा रोजगार: लघु उद्योग भारती के पोर्टल पर करा सकेंगे पंजीयन
www.hellorajasthan.com की ख़बरें फेसबुक, ट्वीटर और सोशल मीडिया पर पाने के लिए हमें Follow करें.
Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter: Follow @hellorajasthan1