बीकानेर में गणतंत्र दिवस पर रेलवे पुलिस हाई अलर्ट मोड़ पर– यात्रियों की सुरक्षा के लिए कड़ी निगरानी

Railway police on high alert mode on Republic Day in Bikaner

Railway police, Republic Day in Bikaner, Republic Day 2025, Republic Day in Bikaner, RPF, Bikaner Railway Station,

Railway police on high alert mode on Republic Day in Bikaner

स्क्वॉयड डॉग, सीसीटीवी एवं अन्य उपकरणों के माध्यम से विशेष चौकसी

बीकानेर। बीकानेर मंडल में रेलवे पुलिस ने गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम कर यात्रियों को निश्चिंत यात्रा का भरोसा दिया है। स्टेशन पर प्रवेश करने वाले यात्रियों और उनके सामान की जांच आधुनिक स्कैनिंग मशीनों से की जा रही है, वहीं संदिग्ध गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरों से चौकस निगरानी रखी जा रही है।

प्लेटफार्मों और ट्रेनों में रेलवे पुलिस के जवान लगातार गश्त कर रहे हैं। आवश्यकता पड़ने पर स्क्वॉयड डॉग की मदद से भी सघन चेकिंग की जा रही है।

प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत रेलवे पुलिस को दें। सफर के दौरान अपने टिकट व पहचान पत्र पास रखें।भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सतर्क रहें और जेबकतरों से अपना बचाव करें। किसी भी अनजान यात्री/व्यक्ति से खाने -पीने की वस्तु नहीं लें।

रेलवे पुलिस प्रशासन इन सुरक्षा उपायों के माध्यम से यात्रियों को सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुँचाना चाहता है।

सहायक सुरक्षा आयुक्त-बीकानेर मंडल कैलाश चन्द्र ढिल्लौर ने बताया कि बीकानेर मंडल-रेलवे पुलिस यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कटिबद्ध है। यात्रियों से अपील कि है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु को देखें तो इसकी जानकारी तुरंत रेलवे सुरक्षा बल को दें।”

Exit mobile version